राजनीति

भाजपा में ऐसी वॉशिंग मशीन लगी हुई है, सारे भ्रष्टाचारी आकर धुल जाते है- संयम लोढा

शिवगंज(हरीश दवे)।


राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक संयम लोढा ने कहां कि भाजपा में ऐसी वॉशिंग मशीन
लगी हुई है, सारे भ्रष्टाचारी आकर धुल जाते है। साफ क्लिीन हो जाते है। ईडी की छापेमारी में 97 प्रतिशत मामलो में अब तक चालान पेश नही किया है। सरकारी संस्थाओं का दुरूपयोग कर रहे है, लोगो को डर फैला रहे है ताकि लोग इनके बारे में बोल नही सके। डर से कोई भी लडाई नही लड सकते है, हमे अपने हक के लिए हर स्तर पर लडाई लडनी है। हमने सिरोही में अच्छे कॉलेज, स्कूल, चिकित्सालय, बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया है। इस जिले में ओर काम करने की आवश्यकता है, चेतना पैदा करने की आवश्यकता है, लोगो की समझ बनेगी
जब बनेगी, हमे हमारा प्रयास और कोशिश को जारी रखना है।

लोढ़ा ने कहा कि राजस्थान में राज बदले दो माह हुए है, आप कांग्रेस के नेता को मंच पर बैठा रहे हो, भाषण दिला रहे हो यह बहादुरी की बात है। आने वाली लडाई में सबको अपनी उपस्थिति देनी चाहिए, आज इतने लोग इकट्ठे हुए, राजस्थान के हर जिले से इतने लोग इकट्ठे हो जाये तो नये बदलाव का ज्वार पैदा होता है। 75 वर्ष का इतिहास देख लो, कर्मचारियों के हित में जब भी, जितने फैसले हुए, जहां भी हुए कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए है। ओपीएस राजस्थान में लागू हुआ
लेकिन भाजपा सरकार का जहां राज है उन प्रदेश में अब तक लागू नही किया।

भगवान राम देश के कण कण में है। 10 देशो में भगवान राम की कथा होती है। राम के जीवन को उनके व्यक्तित्व को हमारे बच्चो तक हमे पहुंचाना पडेगा। भगवान राम के वनवास का आदेश हो गया, कौशल्या जी से भगवान राम मिलने गये तो कहां कि मां मुझे पिताजी ने जंगल का राज दिया, पुत्र का पिता के प्रति
उस समय यह भाव थे, भगवान राम जंगल में चले गये। भगवान राम से बडा सामाजिक न्याय का संदेश कोई नही दे सकता। हमारे बच्चो को जीवन का महत्व बताना है। भरत जैसा भाई मिलना मुश्किल है, भरत को राज मिला, कुर्सी पर नही बैठे, कुर्सी पर भगवान राम का पादुकाओं को रख दिया। मर्यादा पुरूषोत्तम राम राजनीतिक संगठन गलत ईस्तमाल कर रहे है, भगवान राम को राजनीतिक हथियार बनाने की इजाजत किसी राजनीतिक दल को नही दी, भगवान रामजी मंदिर 500 साल लडाई की जीत है, साधु संतो ने मुकदमे लडे है। विधायक लोढा ने कहां कि समाज को बचाना है तो हमे यह बात हमारे बच्चो, जन जन तक पहुंचानी होगी। हमारे आचरण में भगवान राम को लाना होगा।

पिछली विधानसभा में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मुझ पर हमला करने आये थे शिक्षा मंत्री को शिक्षा नही मनोरंजन विभाग मिलना चाहिए, ये मनोरंजन अच्छा कर सकते है। इनके राज में सरकारी स्कूल का स्तर अच्छा नही होगा, यह राजस्थान की जनता के साथ बहुत बडा षडयंत्र है, ताकि सरकारी स्कूलो का भट्टा बैठ जाये, और लोग प्राईवेट स्कूल की तरफ अपना रूख करे। नयी शिक्षा
नीति के पेज नंबर 61 पर लिखा हुआ है, प्राईवेट ऐजुकेशन को बढावा देना। फोरेन इंवेस्टर मामले में जिन लोगो ने भारत की संसद को 45 दिन तक ठप्प करके रखा उन्होंने सत्ता में आने के बाद फोरेन इंवेंस्टमेंट के नाम पर कोई कार्यवाही नही की। लोढा ने कहां कि हमारा शिक्षक व्यवस्था आज चुनौतीपूर्ण का सामना कर रही है। राईट टू ऐजुकेशनन आ गया, इतना होने के बाद प्राईमेरी लेवल पर 17 प्रतिशत बच्चो का ड्रॉप आउंट, 26 प्रतिशत सेकंडरी लेवल पर ड्राप आउट है। कॉलेज लेवल पर सिर्फ 26 प्रतिशत बच्चे पहुंचते है। आज भी एलीमेंटरी एजुकेशन में 10 लाख पद खाली पडे हुए है। इससे शैक्षिक स्तर में बदलाव नही आ सकता।

विधायक संयम लोढा ने कहां कि शिक्षक बच्चे के दिमाग से नकारात्मक विचार को निकाल सकते है, सकारात्मक भाव पैदा कर सकते है। जब तक आपकी एकजुटता नही होगी, संगठन मजबूत नही होगा, लडाई के तेवर नही होगे, आपकी सुविधाओं को सरकार से आप अपनी लडाई लड सकते है। भारत में राजस्थान में सबसे कम ऐजुकेशन लोन लेने वाले है। परिजनों को एजुकेशन लोन की जानकारी नही है। हम सभी को मिलकर एजुकेशन लोन के बारे में बच्चो को जानकारी देनी चाहिए ताकि वह एजुकेशन लोन लेकर विदेशो तक पढने जा सके। जाति कुछ नही होती, हम संविधान की बात करते है, लेकिन हमारे मस्तिष्क में जातिवाद का जहर घुला हुआ है। मैने 6 चुनाव लडे लेकिन कभी जाति की बैठक नही बुलाई। हमारे बच्चो के दिमाग से भी हमे जातिवाद का जहर निकालना है। हमारे बच्चो तक हमे सही तथ्य पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। सनातन संस्कृति से ओतप्रोत हमारी भूमि है। जिन्होंने मुगलो को अपनी बेटियां दी हुई है, वो हमे राष्ट्रवाद का पाठ पढा रहे है। हमारे बच्चो को राष्ट्रवाद सिखा रहे है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि शिक्षकों के लिए वर्तमान समय में राज्य सरकार द्वारा शिक्षक हितों के साथ अनदेखी करने पर संगठन संघर्षशील होकर शिक्षक मांगों को राज्य सरकार के समक्ष रखकर सकारात्मक वार्ता की पहल करेगा । देश भर में ओपीएस की मांग के लिए आंदोलन को और तेज करने की आवश्यकता है । संघ के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत ने कहा कि तत्कालीन गहलोत सरकार की लोक कल्याणकारी योजना ओपीएस ,आरजीएचएस, एमएसीपी, संविदा रूल्स 2022 सहित विभिन्न लाभकारी योजनाओं को जारी रखने के संदर्भ में राज्य सरकार द्वारा घोषणा नहीं करना वर्तमान सरकार का कर्मचारियों के प्रति नकारात्मक रवैया प्रतीत होता है। रेखा मेड़तिया स्टेट हैड ग्लोबल गार्नर इंडिया ने शिक्षक हितों में निडर होकर सरकार से मांगों के संदर्भ में संघर्ष करने की नसीहत दी । संघर्ष के बिना संगठन एवं समाज मजबूत नहीं होता । सभाध्यक्ष धुलिराम डांगी ने बच्चों में समाजवाद के प्रति भावना जागृत कर देश को आगे बढ़ना चाहिए लेकिन वर्तमान दौर में समाजवाद की व्यवस्था तार-तार होती नजर आ रही है। जाति धर्म के आधार पर वोट बटोरने की राजनीति देश के लिए घातक हैं । संरक्षक श्याम लाल आमेटा ने संगठन की रीति-नाती से अवगत करवा कर राजस्थान में लोकतंत्र के प्रबल समर्थक संगठन के रूप में संगठन की नींव रखी गई थी । शिक्षक हितों के लिए संगठन सदैव संघर्षशील रहा है वर्तमान दौर में भी हमें संघर्षशील रहने की आवश्यकता है । इस अवसर पर वजिंगराम घांची, अध्यक्ष नगर पालिका शिवगंज, विशिष्ट अतिथि रामनाथ महाराज खंदरा आश्रम शिवगंज, प्रकाश मीणा युथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं पार्षद, अशोक परमार सीबीईओ शिवगंज, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, महिला मंत्री प्रीति गुर्जर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लच्छी राम गुर्जर, वरिष्ठ प्रदेश मंत्री बृजमोहन मीणा, संयुक्त महामंत्री उदयलाल डामोर, प्रवीन आमेटा, दिनेश कसोटा, बाबूलाल कटारा, पूनम चंद मीणा, छगन भाटी, देवेश खत्री, इनामुल हक कुरैशी, मनोहर सिंह चौहान, उम्मेद कुंवर, सविता शर्मा, सुरेश शर्मा, राखी गुप्ता, नवनीत जोशी, भगवत सिंह देवड़ा, जसवंत सिंह परमार, विक्रम सिंह सोलंकी, सत्यनारायण बेरवा, महेंद्र पाल परमार, नितेश शर्मा सहित सैकड़ो प्रदेश भर से शिक्षक उपस्थित हुए । अंत में अधिवेशन संयोजक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष हनवंत सिंह मेडतिया, ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम संचालन हरिराम कलावंत ने किया ।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button