भारत विकास परिषद द्वारा शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न आदर्श बालिका विद्या मंदिर सिरोही में आयोजित किया गया ।

सिरोही(हरीश दवे)।
शाखा सचिव नरेंद्र पाल सिंह ने बताया की परिषद के संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों की समूह ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है । जिसमें प्रतियोगियों द्वारा राष्ट्रभक्ति एवं देश की अस्मिता से भरे हिंदी, संस्कृत एवं लोकगीतों गीतों की प्रस्तुति दी जाती है ।
कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश मिश्रा सचिव नरेंद्र पाल सिंह उपाध्यक्ष दिनेश जैन कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल एवं प्रकल्प प्रभारी गीता मिस्त्री के द्वारा मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया । प्रतियोगिता में कुल पांच विद्यालयों ने हिस्सा लिया । सभी दलों ने एक हिंदी एक संस्कृति एवं एक लोकगीत का प्रस्तुतीकरण किया । आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान पर श्री रूप रजत इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का रहा । प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाली टीम 01 अक्टूबर को सिरोही में आयोजित होने वाली प्रांतीय स्तर प्रतियोगिता में भाग लेगी ।
कार्यक्रम में निर्णायक के नाते संगीतज्ञ राजेश बारबार, प्रेमलता राठौड एवं दिनेश परिहार ।
ये रहे मौजूद।
इस अवसर पर इस अवसर पर परिषद के दिनेश जैन, आनंद प्रकाश मिश्रा, विपिन अग्रवाल, जगदीश सिंह गुर्जर, ओंकार सिंह उदावत, जगदीश सिंह राठौड़, घनश्याम मिश्रा, हमीर सिंह राव, शंकर लाल माली, अंबालाल माली, दिनेश प्रजापत, निरंजन सिंह राठौड़, भावना राठौड़, मधुसूदन त्रिवेदी, कौशल्या त्रिवेदी सहित कई सदस्य एवं विद्यालय प्रभारी उपस्थित रहे ।
मंच संचालन हमीर सिंह राव द्वारा किया गया ।
संपादक भावेश आर्य 8504925158