शिक्षा
मॉडल विद्यालय का दल अन्तर्राज्यीय भ्रमण हेतु रवाना

रेवदर(विक्रम सिंह डाबी)।

स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल का अन्तर्राज्यीय भ्रमण दल प्रधानाचार्य केशर सिंह राव द्वारा दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रधानाचार्य ने बताया की यह भम्रण दल दिनांक 22 दिसम्बर 2023 को प्रातः रवाना होकर दिनांक 25 दिसम्बर 2023 को भ्रमण दल पुनः लौटेगा। जिसमें मुख्य स्थल गुजरात के सोमनाथ मन्दिर, द्वीव तट, सारंगपुर हनुमान मन्दिर, अक्षरधाम, साइस सिटी एवं गिर अभ्यारण जुनागढ में भ्रमण करेगा। इस दल में दस शिक्षकों सहीत 66 विद्यार्थी भ्रमण करेगें।

संपादक भावेश आर्य