राष्ट्रीय कौशल विकास योजना के तहत रंगाई व बंधेज कला सिखाई,

सिरोही(हरीश दवे)

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में राष्ट्रीय कौशल विकास योजना के तहत रंगाई व बंधेज कला सिखाई । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री व उप प्रधानाचार्य सुरेश कुमार शर्मा ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्प समर्पित कर किया।व्यवस्था सहयोगी गोपालसिंह राव के अनुसार कक्षा छह से आठ की बालिकाओं को एक्स्पोज़र टू वोकेशनल एजुकेशन कार्यक्रम के तहत जीवनोपयोगी कौशलों में प्रशिक्षण देकर देखकर करके सीखाया जा रहा है। दक्ष प्रशिक्षक गुलनार ने कपड़ों को डाई करना,रंगना, बंधेज करना, कशीदाकारी करना सीखाया। कौशल मित्र वरिष्ठ व्याख्याता अनिता चव्हाण के मार्गदर्शन में ओढ़नी व दुपट्टों में लहरिया प्रिन्ट, पतंग, डब्बा बनाना तथा किनारों को रंगना सीखाया गया। बालिकाओं ने स्वयं भी उत्सुकता से रूचि लेकर सभी कलाएं करके सीखी।राव ने राष्ट्रीय कौशल विकास योजना पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कौशल मित्र अनिता चव्हाण,उत्सव व जयंती प्रभारी गोपाल सिंह राव, कल्पना चौहान ,कुसुम परमार, तृप्ति डाबी, श्रद्धा सिंदल, वर्षा त्रिवेदी, बृजेश पालीवाल, देवी लाल,शंकर सिंह राठौड़ ,रमेश कुमार मेघवाल, व्यवसायिक प्रशिक्षक कीर्ति सोलंकी, कामिनी रावल व बालिकाएं उपस्थिति रही ।

संपादक भावेश आर्य