ब्रेकिंग न्यूज़
सिरोही तालाब में आया मगरमच्छ, आम जन से अपील तालाब के पास ना जाहे।

सिरोही(संवाददाता)।
शहर के लाकेलाव तालाब में आया मगरमच्छ। मगरमच्छ की जानकारी मिलते ही सूचित किया महेंद्र सिंह परिहार वनपाल को। मौके पर सूचना मिलते ही महेंद्र सिंह परिहार वनपाल अपने साथ रेस्क्यू टीम व मंशा राम मीना, हेमंत कुमार होम गार्ड, रमेश कुमार होम गार्ड सहित पहुँचे लाकेलाव तालाब। तालाब पर पहुचते ही मगरमच्छ फिर से पानी जा चुका था। मगरमच्छ की तलाश अभी भी जारी। आम जन से की अपील रेस्क्यू टीम अपना काम कर रही तब तक कोई भी तालाब के पास नहीं जाहे। रेस्क्यू करने पर सूचित कर दिया जाहेगा। तालाब में तलाश अभी भी जारी है।

संपादक भावेश आर्य