ब्रेकिंग न्यूज़

किसी भी देश एवं राज्य में हिन्दुओं पर अत्याचार नही सहेगा अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद: विक्रम रावल

सिरोही(29.12.2025)।

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला महामंत्री मुकेश सैन एवं जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष भावेश आर्य के नेतृत्व में बांगलादेश में हिन्दु समुदाय पर हो रहे अत्याचार, हत्या एवं धार्मिक उत्पीड़न के विरोध में कठोर कदम उठाने हेतु जिला कलक्टर को मार्फत प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के दौरान अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला मंत्री विक्रम जी रावल ने बताया कि आये दिन राज्य एवं किसी भी देशों में हिन्दुओं पर अत्याचार होते आ रहे है। उन्होंने बताया कि बांगलादेश में किस तरह मुस्लिम कट्टरपथियों ने हिंदू युवक दीपु चन्द्र दास को मार कर पेड़ पर लटका कर जला दिया है। बांगलादेश में रहने वाले हिन्दू अल्पसंख्यक आज अपने देश में असुरक्षित महसूस कर रहे है। राष्ट्रीय बजरंग दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भावेश आर्य ने संबोधित करते हुए कहां कि आज प्रदेश एवं देश में हिन्दु बहन बेटियां सुरक्षित नही है हिन्दुओं के घरों को जलाया जा रहा हैं। सरे आम हिन्दुओं को नग्न अवस्था में पेड़ पर लटकाकर जलाया जा रहा है ऐसा दृश्य देख कर उनके घर वालों पर क्या बिती होगी। हिन्दुओं को सुरक्षा प्रदान नही कि जा रही है। राष्ट्रपति एवं प्रधामंत्री से अनुरोध किया कि बांगलादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु अंतराष्ट्रीय दबाव बनाया जाए एवं दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाई सुनिश्चित करवाई जाए। इन सब प्रमुख बिन्दुओं को लेकर अंतराष्ट्रीय हिन्दु परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंगदल के प्रदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ताओं ने मिलकर ज्ञापन सौपा। इस दौरान अंतराष्ट्रीय हिन्दु परिषद के जिला मंत्री विक्रम रावल, रामलाल माली, मुकेश सैन, भावेश आर्य, राष्ट्रीय छात्र परिषद जिला अध्यक्ष अतुल रावल, कलमेश माली, रामलाल देवासी, गणपत सिंह देवल, जितेन्द्र गर्ग, मनोहर सिंह, विक्रम कुमार, मुकेश माली, शैतान सिंह, वसंत आर्य, प्रवीण बिश्नोई, विजय, अर्जुन, आदि कार्यकर्त्ता मौजुद रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button