ब्रेकिंग न्यूज़
अवैध बायोडीजल की बिक्री पर कार्रवाई, बायोडीजल व उपकरण जब्त

सिरोही(हरीश दवे)।

मंडार के गुजरात बॉर्डर पर स्थित अरिहंत पेट्रोल पंप के पास कुछ समय से अवैध बायोडीजल बिक्री की शिकायत पर रसद विभाग की ओर से कार्रवाई की गई। जिला रसद अधिकारी जगदीश विश्नोई ने बताया कि शिकायत मिलने पर जिला रसद कार्यालय की टीम द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गुजरात बॉर्डर के निकट स्थित अरिहंत पेट्रोल पंप के पास लगभग 2700 लीटर अवैध बायोडीजल का भंडारण, डिसपेंसिंग यूनिट, मोटर , ड्रम ,उपकरण आदि जब्त किए गए।
कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन अधिकारी विनोद परमार, प्रवर्तन निरीक्षक अस्मिता मीणा व सोनल राणावत मौजूद रहे।

संपादक भावेश आर्य



