ब्रेकिंग न्यूज़

मानपुर हवाई पट्टी को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने के लिए सांसद चौधरी ने लोकसभा में उठाया मुद्दा

दिल्ली/सिरोही 5 दिसम्बर(हरीश दवे)।


जालौर सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी ने आज लोकसभा में सिरोही जिले की मानपुर हवाई पट्टी को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने के लिए मुद्दा उठाया।
चौधरी ने कहा कि राजस्‍थान के सिरोही जिले में आबू रोड सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है। यहां उत्‍पादित माल का विदेशों में निर्यात होता है। आबू रोड के निकट पर्वतीय पर्यटन स्‍थल माउंट आबू, गुजरात का विश्‍व प्रसिद्ध अंबाजीधाम, सबसे बड़ा ब्रह्मकुमारी ईश्‍वरीय विश्‍वविद्यालय व जैन धर्म का विश्व प्रसिद्व दिलवाडा प्रमुख तीर्थ स्‍थल होने के कारण पूरे साल बड़ी संख्‍या में उद्यमी, देश व विदेश के पर्यटक व तीर्थ यात्री बस या ट्रेन के रास्‍ते आबू रोड आते हैं, जिसमें उनका काफी लम्‍बा कीमती समय व्‍यर्थ जाता है।
सार्वजनिक निर्माण विभाग ने आबूरोड स्थित मानपुर हवाई पट्टी को एयरपोर्ट का आकार देने के लिए करीब 100 करोड़ रूपए का प्रस्‍ताव भेजा है। मानपुर हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में बदलने के लिए आवश्‍यक जमीन भी उपलब्‍ध है। यही नहीं ब्रह्मकुमारी संस्‍थान, स्‍थानीय उद्योगपतियों व माउंट आबू पर्यटन स्‍थल के व्‍यवसाइयों एवं तीर्थयात्रियों की काफी लम्‍बे समय से मानपुर हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में बदलने एवं यहां से देश के विभिन्‍न भागों के लिए हवाई यात्रा उपलब्‍ध कराने की मांग लम्‍बे समय से लम्बित है। आबू रोड में एयरपोर्ट बनने से तीर्थयात्रियों, पर्यटकों व उद्यमियों को आवागमन की बड़ी सुविधा उपलब्‍ध होगी तथा इस क्षेत्र के त्‍वरित विकास हो पाएगा व यहां रोजगार के नये नये अवसर पैदा होंगे।
अत: आपसे अनुरोध है कि आबू रोड स्थित मानपुर हवाई पट्टी को ऐयरपोर्ट के रूप में विकसित करने हेतु शीघ्रातिशीघ्र आवश्‍यक कार्यवाही करने का श्रम करावे

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button