राम झरोखा सहित जनहित के मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ सिरोही में कांग्रेस का प्रदर्शन 9 दिसंबर को

लोढ़ा ने ली सिरोही ग्रामीण एवं शहर के प्रमुख कांग्रेस जनों की बैठक
सिरोही(हरीश दवे)।

राम झरोखा मंदिर सिरोही की भूमि को भाजपा सरकार के दबाव में अवैध रूप से बेचान कर उनके प्राइवेट व्यक्तियों के नाम पट्टे बनाने, रामझरोखा मंदिर की भूमि में संचालित स्कूल के सहयोगी संस्था द्वारा 99 साल की लीज पर गैर कानूनी तरीके से लेने, शिवगंज में बिना किसी कारण की निजी व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए आधी रात को सरकारी चुंगी नाके का भवन भारी मात्रा में घन प्राप्त कर तोड़ देना, महात्मा गांधी नरेगा में मजदूरों को रोजगार देने, समय पर नरेगा मजदूरों का भुगतान करने, मनरेगा के मेटों का एक वर्ष से भी ज्यादा अवधि से भुगतान नहीं करने, सरकारी रोजगार योजना में श्रमिकों का भुगतान करने, बिजली के कनेक्शन समय पर उपलब्ध कराने, बिजली की कृषि आपूर्ति समुचित उपलब्ध कराने, चोरी हत्या डकैती महिला अपराध में समुचित कार्यवाही न होने एवं प्रशासन के आकंठ भ्रष्टाचार के डूबे रहने,
यूरिया खाद नहीं मिल रही है, यूरिया खाद उपलब्ध कराने की मांग को लेकर कांग्रेस 9 दिसंबर को सिरोही जिला मुख्यालय प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन अहिंसा सर्किल से सुबह सुबह 10:00 बजे रवाना होगा और मुख्य बाजार होते हुए कलेक्ट्रेट पर जाकर सभा में तब्दील होगा।
सिरोही ब्लॉक अध्यक्ष रतन माली ने बताया कि सिरोही ग्रामीण एवं शहर के प्रमुख कांग्रेस जनों की पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने बैठक में कहां कि आज लोग छोटे से छोटे काम के लिए मारे मारे फिर रहे हैं, चारों तरफ लूट मची हुई हैं, बीजेपी का पूरा तंत्र भ्रष्टाचार में डुबा हुआ हैं, इन परिस्थितियों में हमें लोगों के साथ खड़ा रहना हमारा कर्तव्य है, हमें विपक्ष का हमारा धर्म निभाना हैं।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य किशोर पुरोहित, पूर्व सभापति महेंद्र मेवाड़ा, मंडल अध्यक्ष शिवलाल घांची, शैतान सिंह रावना, गणपत सिंह देवड़ा, कुलदीप रावल, प्रताप राम मेघवाल, नगर अध्यक्ष प्रकाश प्रजापति, महिला जिला अध्यक्ष रेणुलता व्यास, महिला प्रदेश सचिव हेमलता शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि गिरीश देवासी, सरपंच देसाराम पाड़ीव, शांतिलाल भूतगाव, युवा कांग्रेस के राहुल पुरोहित, एनएसयूआई के दशरथ नरूका,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष तेजाराम मेघवाल, नारायण लाल सुथार, पार्षद मारूफ हुसैन, मनोज पुरोहित, प्रवीण जाटोलिया, मुख्तियार खान, चेतन डांगी, प्रकाश मेघवाल, तलसाराम राणा, तेजाराम वाघेला, जगदीश माली, सुन्दर माली, अनिल प्रजापत, भरत धवल, सत्येन् मीणा, प्रकाश प्रजापत, सुंदर माली आदि मौजूद थे। हजारों लोग प्रदर्शन में भाग लेंगे।


संपादक भावेश आर्य



