ब्रेकिंग न्यूज़

क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष मांगू सिंह बावली व आशापुरी ट्रस्ट के निर्विरोध अध्यक्ष छोगाराम माली का स्वागत

शिरोही(हरीश दवे)।

गोयली चौराहा व्यापार मंडल सिरोही की तरफ मांगूसिंह देवड़ा बावली को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का सिरोही जिलाध्यक्ष मनोनीत करने पर एवं छोगाराम माली नर्सरी श्री आशापुरा माताजी टेकरी ट्रस्ट सिरोही के अध्यक्ष पर के चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित होने व्यापारी भाइयों ने साफा और माला पहनाकर सम्मान किया गया।
गोली चौराहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रकाश बी माली ने बताया कि मांगूसिंह देवड़ा गोयली व्यापार मंडल के संरक्षक है और आपके मार्गदर्शन में 36 कौम को साथ लेकर समाज सेवा का कार्य करने में तत्पर रहते है और छोगाराम माली के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों से आशापुरा माताजी टेकरी पर भव्य गरबा का आयोजन होता है जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में बहन बेटियां गरबा नृत्य कार्यक्रम में भाग लेती है और आपके अध्यक्ष रहते हुए आशापुरा टेकरी पर भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है इसके लिए व्यापार मंडल के साथियों ने आपका भव्य सम्मान किया
मांगूसिंह बावली जिलाध्यक्ष,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए बताया की पद पास रहे या नहीं रहे लेकिन व्यक्ति को सामाजिक व जनहित कार्य निष्ठां के साथ करते रहना चाहिये। पद चाहे किसी सामाजिक संस्था का हो पर न्याय व निष्ठां के लिए सदैव मजबूती से संघर्ष करना चाहिये। आप सभी व्यापारियों द्वारा मिले मान सम्मान ने मेरी जिम्मेदारियों को और बढ़ा दिया है जिसके लिए मे सदैव तत्पर रहूँगा।
छोगाराम माली,अध्यक्ष श्री आशापुरा माताजी टेकरी मंदिर ने व्यापारी भाइयों का आभार जताया। जब भी व्यापारियों को अपने संगठन की बैठक के लिए हाल या स्थान की जरूरत हो में हर संभव मदद के लिए तैयार रहूंगा ।
इस अवसर पर संरक्षक प्रवीण चौधरी, आदाराम माली, सचिव रतनलाल चौहान,कोषाध्यक्ष हरीश माली, संगठन मंत्री कुलदीप प्रजापत,गोमाराम माली भरत डी छिपा, पूर्व अध्यक्ष सिरोही व्यापार महासंघ, माधोसिंह देवड़ा आंकुना,अध्यक्ष सिरोही कपड़ा व्यापार मंडल चंपालाल ,हरिभाई चौधरी, खेतपाल सिंह राव,रूपाराम देवासी,वसंत सुथार,गोपाल माली, राजेंद्र सिंह ओम बन्ना ,हिम्मत सुथार,तरुण मारू, हीरा भाई स्वामी नारायण,जगदीश माली, प्रकाश कुमावत, वनेपाल सिंह,ललित सैन,मनोज माली, अनिल उपाध्याय एवं उम्मेद सिंह सहित दर्जनों व्यापारी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button