ब्रेकिंग न्यूज़

मुख्यमंत्री के साथ खनन परियोजना को लेकर अहम बैठक हुई बेनतीजा


-गहलोत को भी ज्ञापन सौपा


सिरोही 12 नवम्बर (हरीश दवे) ।

पिंडवाड़ा में मैसर्स कमलेश मेटाकास्ट प्राइवेट लिमिटेड की प्रस्तावित खनन परियोजना निरस्तीकरण को लेकर काफी दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणजनों को राज्यमंत्री ओटाराम देवासी और विधायक समाराम गरासिया ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कराई। पिण्डवाडा खनन परियोजना विवाद पर आन्दोलनरत प्रदर्शनकारियो का प्रतिनिधि मण्डल सीएम भजनलाल शर्मा से मिला तथा उनके जवाब से असंतुष्ट होकर प्रतिनिधि मण्डल पूर्व सीएम अशोक गहलोत के आवास पर पहुंचा और ज्ञापन सौप कहा कि परियोजना रद्द होने तक यह आन्दोलन नही रूकेगा।
विगत कई दिनो से पिण्डवाडा तहसील के रोहिडा, वाटेरा, भारजा, भीमाना के ग्रामीण कमलेश मेटाकास्ट प्रा. लि. की प्रस्तावित खनन परियोजना निरस्तीकरण को लेकर काफी दिनो से धरना प्रदर्शन कर रहे है। जिन्हे भाजपा व कांग्रेस दोनो संगठन के पदाधिकारियो का समर्थन है एवं पूर्व में सचिन पायलट, रतन देवासी, संयम लोढा इत्यादि कांग्रेस दिग्गज इस आन्दोलन को समर्थन देकर जा चुके है। आन्दोलनकारी सत्तारूढ पार्टी के कार्यक्रमो व शिविरो का भी बहिष्कार कर रहे है। इस दौरान सांसद लुम्बाराम चौधरी, जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भण्डारी व प्रधान नीतिन बंसल के साथ भाजपा पदाधिकारी भी आन्दोलनकारीयो को धरना स्थल पर मिले व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भण्डारी ने उनकी बाते सुन उनके प्रतिनिधि मण्डल को मुख्यमंत्री से मुलाकात करवा इस विवाद का हल कराने की बात कही थी। उसी के अनुरूप भाजपा जिला संगठन व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने पूरी स्थिति से मुख्यमंत्री को अगवत कराया कि गत सरकार द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को बिना जानकारी दिए उनकी खातेदारी जमीनों में खनन के लिए कंपनी के पक्ष में कई निर्णय किए जिससे ग्रामीण जन आक्रोशित है।
संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार ग्रामीणों के साथ खड़ी है किसानों की बिना अनुमति के किसी भी किसान की जमीन कंपनी के पक्ष में व्याप्त नहीं होगी तथा उनके हितों की रक्षा के लिए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कराएंगे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button