ब्रेकिंग न्यूज़

सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का अरविंद पवेलियन में भव्य समापन,


जीवन में खेलों को स्थान देकर राष्ट्र गौरव बढ़ाएं — जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित,


सिरोही(हरीश दवे) ।

नगर परिषद सिरोही क्षेत्र की सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह बुधवार को अरविंद पवेलियन में हुआ। समारोह का आयोजन उत्साह, जोश और गौरव के वातावरण में संपन्न हुआ।यूसीईओ आषुतोष व्यास व मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार प्रतियोगिता में नगर परिषद सिरोही व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से कुल 1217 खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया, जिनमें महिलाओं व बालिकाओं की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित थे, जबकि अध्यक्षता प्रकाश अग्रवाल, सीईओ जिला परिषद सिरोही ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोर सिंह, चिराग रावल, राजेंद्र सिंह चौहान, जय गोपाल पुरोहित व हरिश दवे उपस्थित रहे।समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित ने कहा — “खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं। जैसे पढ़ाई से मस्तिष्क का विकास होता है, वैसे ही खेल शरीर को सम्पूर्ण रूप से विकसित करते हैं। खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन, एकाग्रता, सहनशीलता और टीमवर्क जैसे जीवन मूल्यों का निर्माण करते हैं।”कार्यक्रम अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि तकनीकी युग में बच्चों का झुकाव मोबाइल और लैपटॉप की ओर बढ़ गया है, जिससे शारीरिक व मानसिक समस्याएं बढ़ रही हैं। ऐसे में खेल ही बच्चों के सम्पूर्ण विकास का सशक्त माध्यम हैं।
उन्होंने कहा —“हमारी बेटियां आज खेलों में विश्व विजेता बन रही हैं, यह समाज के लिए प्रेरणा है।”अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोर सिंह ने कहा कि खेल हमें सिखाते हैं कि हार के बाद कैसे उठना है और टीम भावना से लक्ष्य प्राप्त करना है। “जीवन भी एक खेल की तरह है — कभी जीत, कभी हार, पर प्रयास निरंतर रहना चाहिए।”विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई गई।प्रतियोगिता के सफल संचालन में राजेंद्र जैन, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अमृत लाल माली, वर्षा त्रिवेदी, देवी लाल, अनिता चौहान, एवं निर्णायक मंडल में राजेंद्र सिंह देवड़ा, विरेंद्र सिंह, बलवंत सिंह, हरि सिंह कोटेसा, सुशीला खत्री, सुरेश कुमार, बद्रीलाल चौहान, जितेंद्र सिंह चौहान, कालूराम देवासी, अमित शर्मा (जिला खेल अधिकारी), मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह राव का सराहनीय योगदान रहा।विद्यालय स्टाफ से मीना सोलंकी, दीपक खत्री, गजेंद्र सिंह, किरण व्यास, कृष्णपाल सिंह गढवी, निर्मला आचार्य, विजयलक्ष्मी, सुचिता गोमतिवाल, गिरीश रावल, धर्मिष्ठा अवस्थी, गोपाल सिंह देवड़ा, नरेंद्र ओझा, मीनाक्षी गर्ग, सावल सिंह देवड़ा एवं पूर्णिमा सिंदल ने उत्कृष्ट सहयोग दिया।समारोह में प्रधानाचार्य जगदीश सिंह, श्रीमती हीरा खत्री, हेमलता, चन्द्रा खत्री, विरेंद्र सिंह, रानू राठौड़ सहित शिक्षा विभाग के अनेक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का मंच संचालन राकेश पुरोहित एवं श्रीमती प्रतिभा आर्य ने प्रभावी ढंग से किया।अंत में यूसीईओ एवं प्रधानाचार्य आषुतोष व्यास ने सभी अतिथियों, निर्णायकों, शिक्षकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खिलाड़ियों का यह जोश आने वाले वर्षों में सिरोही को खेल प्रतिभा की नई पहचान दिलाएगा।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button