सात साल से आयुक्त विहिन नगर परिषद सिरोही में आयुक्त लगाने की मांग करी कांग्रेसी पार्षदो ने

सिरोही में आयुक्त स्तर के अधिकारी को लगाने की माँग को लेकर सौंपा ज्ञापन
सिरोही 11 नवम्बर (हरीश दवे) ।

नगर परिषद सिरोही वर्षो से आयुक्त पद पर सिरोही में किसी की नियुक्ति नही होती व गत कांग्रेस सरकार में भी आयुक्त नही लगा तथा वर्तमान में भाजपा सरकार के दो वर्ष के निकट का कार्यकाल होने के बावजूद मुख्यालय की नगर परिषद में सक्षम व आरएएस आयुक्त नही होने से आमजन के काम प्रभावित हो रहे है। फ्लेगशीप योजना के दुरूपयोग में पूरा शहर अवैध अनाधिकृत बांधकाम बेसहारा पशुओ की समस्या, अवैध पार्किग व अस्थायी अतिक्रमणो से भर गया है। जिसमें भूमाफियाओ के कारनामे चरम सीमा लांघ चुके है। स्थानीय निवासी व भाजपा कांग्रेस के पदाधिकारी लम्बे अंतराल से आयुक्त लगाने की मांग सांसद राज्यमंत्री व प्रभारी मंत्री से कर रहे है लेकिन तकनीकी कारणो से राज्य सरकार यहां आयुक्त नही लगा रही है कुछ माह पूर्व माउण्ट आबू के आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित को दो दिन का चार्ज मिला जिसमें लम्बे समय तक सिरोही में आयुक्त की सेवा देने वाले शिवपाल राजपुरोहित ने कार्यवाहक आयुक्त के रूप में अपनी सेवाये दी तथा कुछ दिनो पूर्व एपीओ होने के बाद यह पद पुनः खाली हो गया जिस पर जिला कलेक्टर ने आमजन को असुविधा न हो इसलिए आरएमएस का स्थायी आयुक्त नही मिलने पर जिला कलेक्टर ने आरओ आशुतोष आचार्य को आयुक्त का प्रभार दिया जिसके बाद कांग्रेस के पार्षदो ने एतराज जताते हुए जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी को ज्ञापन सौप आयुक्त लगाने की मांग की।
कांग्रेस पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मिलकर सिरोही में स्थायी आयुक्त स्तर के अधिकारी को लगाने को लेकर जिला कलेक्टर से मुलाक़ात की व नगर परिषद की ख़राब हालत को सुधारने के लिए स्थायी आयुक्त लगाने की माँग की। पार्षद भरत धवल ने बताया कि पूर्व में भी आयुक्त की ज़िम्मेदारी माउंट के आयुक्त को दी गई थी जिन्हें सरकार ने एपीओ कर दिया है, उसके स्थान पर जिला कलेक्टर ने आरओ को चार्ज दिया है जो की माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के विपरीत है ऐसे में जिला कलेक्टर द्वारा जो आदेश निकाल कर चार्ज दिया गया है वो माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना है सिरोही में लंबे समय से स्थाई आयुक्त जी मांग चल रही है ऐसे में सिरोही में जल्द ही स्थायी आयुक्त लगाया जाए जिससे सिरोही शहर की स्तिथि में सुधार हो सके ।
इस अवसर पर पार्षद भरत धवल, मनोज राजपुरोहित, मारूफ हुसैन, प्रकाश डांगी, सुधांशु गौड, तेजाराम वाघेला, प्रवीण जाटोलिया, वसीम जयहिंद और एडवोकेट प्रकाश धवल, राष्टीय संयोजक एनसयूआई दशरथ सिंह नरूका, कुशल सिंह देवड़ा उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित हाईकोर्ट से एपीओ होने के बाद स्थगन आदेश लेकर आये है लेकिन उन्होने ज्वाईन नही किया और जिला मुख्यालय पर आमजनता नगर परिषद में देन्दिनी कार्यो में प्रभावित हो रही है।
हिन्दू वेव के जिला उपाध्यक्ष दिनेश ने राज्यमंत्री ओटाराम देवासी से गुहार लगाकर सिरोही नगर परिषद में आयुक्त पद पर शिवपालसिंह राजपुरोहित या सक्षम आरएएस अधिकारी को लगाने की मांग की।


संपादक भावेश आर्य



