आयुक्त शिवपाल एपीओ नगर परिषद क्षेत्र की जनता बदहाल पूर्व सभापति महेन्द्र मेवाडा ने की आयुक्त लगाने की मांग

सिरोही 4 नवम्बर (हरीश दवे) ।

सिरोही नगर परिषद के कार्यवाहक व माउण्ट आबू के आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित के प्रशासनिक कारणो से एपीओ होने के बाद जिला मुख्यालय पर सिरोही नगर परिषद के जनता के कार्यो में भारी समस्याये आ रही है तथा राज्य सरकार के सम्पन्न शहरी सेवा अभियान के फॉलोअप शिविर के कार्यो के लिये भी जनता चक्कर लगा रही है वही शहर में अनाधिकृत निर्माण कार्यो की बाढ आ चुकी है जिसमें गत दिनो बेसहारा पशुओ की समस्या से एकजन के घायल होने के बाद बढते जनआक्रोश को थामने को लेकर नगर परिषद के प्रशासक अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश गोयल के सख्त निर्देशो के बाद नगर परिषद प्रशासन के एसआई व सफाईकर्मीयो ने करीब 16 नंदी गोवंश पकडकर गोपाल गोवर्धन गौशाला के सुपुर्द किया वहीं पूर्व सभापति महेन्द्र मेवाडा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी को पत्र लिख जिला मुख्यालय पर अविलम्ब फुल टाईम आयुक्त लगाने की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरोही नगर परिषद में गत कांग्रेस सरकार के पांच साल व वर्तमान में भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान भी कोई स्थायी आयुक्त सिरोही नगर परिषद में नही लगा तथा दोनो सरकारो में कार्यवाहक आयुक्तो के चलते नगर परिषद की कार्यशैली में नगर परिषद के कोष को करोडो की राजस्व हानि हुई तथा भूमाफिया व अनाधिकृत बांधकाम करने वालो की मौज हुई। वर्तमान में आयुक्त पद पर माउण्ट आबू के आयुक्त शिवपालसिह दो दिन के लिये अपनी कार्यसेवा दे रहे थे तथा उनके अन्तर्गत एक आरआई सुशील पुरोहित की दो दिन की सेवाओ में नगर परिषद संचालित थी इसी दौरान शिविर भी हुए और नगर परिषद की प्रशासनिक गतिविधिया भी जनतस चलती रही। जिसमें आमजन को सदरबाजार के अस्थायी अतिक्रमण आवारा पशुओ की समस्या, पानी बिजली के कनेक्शन व विधिवत निर्माणकर्ताओ की परमिशन लेने में भारी दिक्कतो का सामना करना पडा। इसी दौरान दो दिन पूर्व आयुक्त के एपीओ होने से नगर परिषद प्रशासन के प्रशासनिक कार्यो में सुनापन आ गया व आमजनता आज दिन भर नगर परिषद के चक्कर लगाती रही।
अब भाजपा के नेता कांग्रेस के जनप्रतिनिधि व आमजनता लगातार राज्यमंत्री ओटाराम देवासी पर आयुक्त लगाने की मांग कर रही है जिसमें पूर्वसभापति महेन्द्र मेवाडा ने राज्य सरकार व राज्यमंत्री दोनो को लिखे पत्र में आयुक्त लगान की मांग करते हुए कहा कि वो लम्बे अंतराल से यह मांग कर रहे है लेकिन राज्य सरकार द्वारा जिला मुख्यालय पर आयुक्त व सक्षम अधिकारी व कर्मचारियो की रिक्त पदो पर भर्ती नही होने से आमजनता के कार्य ठप हे और नगर परिषद की कार्यशैली से अराजकता फैल् रही है व आमजन बेसहारा पशुओ से चोटिल हो रहा है जबकि गत कांग्रेस बोर्ड ने शहरवासियो को बेसहारा पषुओ की समस्या से निजात देने लिये एक गोशाला के साथ 1700 बीघा भूमि का एमओयू कर शहर में गोसंरक्षण संवर्धन व नंदीयो को आश्रय देने का कार्य किया था।
आज आयुक्त के अभाव में शिरोही नगर परिषद की प्रशाशनिक व्यवस्था चौपट हो रही है
व जनता पीस रही है।




संपादक भावेश आर्य



