ब्रेकिंग न्यूज़

दीपावली पर्व पर सजा बाजार,पार्किंग असुविधा से जनता परेशान,


पुलिस प्रशाशन सुरक्षा प्रबन्धों को लेकर चौकस


शिरोही(हरीश दवे) ।

धनतेरस से प्रारम्भ दीपो के पर्व दीपोत्सव में छोटी दीपावली के दिन भी त्योहार की खरीददारी को लेकर खासी भीड़ रही जिसमे ग्रामीण अंचल से भी ग्रामीण कपड़े,जूते, स्टील बर्तन,इलेक्ट्रॉनिक्स व ऑटोमोबाइल, सौंदर्य प्रसाधनों,व अपनी अपनी पसंद की वस्तुएं खरीदते नजर आए।राजस्थान न्यूज चैनल 24 व पंजाब केसरी में बाजार की भीड़ भाड़ व अवैध पार्किंग से होने वाली जन असुविधा व सॉसल मीडिया में यातायात पार्किंग व सड़क के बीच व्यापार करने की खबरे वायरल होने के बाद सवेरे यातायात पुलिस भी सजग हुई व बेरिकेटिंग लगाई।
पर पूरे बाजार व राजमाता धर्म शाला रोड पे दुकानों के बाहर व्यवसाय व पार्किंग से खरीददारी करने वाली जनता परेशान हुई व दीपावली के दिन भी सुधार नही हुआ तो
यातायात पुलिस व नगर परिषद के एसआई व नगर परिषद की खामी होगी।


यातायात पुलिस को राजमाता धर्मशाला रोड, सदर बाजार, छोटी मस्जिद मार्ग सरजवाब दरवाजे में वाहन प्रवेश पे रोक व वन वे व्यवस्था नही की तो जनता परेशान होगी।
सिरोही नगर परिषद प्रशाशन ने शहर में नगर परिषद कार्यालय से सदर बाजार, धर्मशाला मार्ग,बस स्टैंड मार्ग पर शानदार सजावट की है।
अनेक प्रतिष्ठानों पर भी दुकानदारों ने सजावट कर अपनी दुकानों को रंग बिरंगी रोशनियां से सजाया है।
पर नगर के वार्ड मोहल्लों की टूटी फूटी सड़को ,खड्डों व पुराना बस स्टैंड से सरूपविलास चौराहा व अन्य चौराहों पर नगर परिषद ने सजावट नही करवाई।
सरकारी अफसरो के बंगलो,भवन,अहिंसा सर्किल,सरजवाब दरवाजा रोशनी में जगमगा रहे है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने दीपावली व नव वर्ष में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले भर में माकूल प्रबन्ध किये है।
व जिला मुख्यालय पर अति जिला पुलिस अधीक्षक,पुलिस उप अधीक्षक सिरोही व सिटी कोतवाल शिरोही सिटी में सुरक्षा व कानून व व्यवस्था पर चौकस नजर रखे हुए है।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button