विश्व रेबीज दिवस पर नि:शुल्क टीकाकरण शिविर आयोजित,नब्बे श्वानों को लगाये रेबिज के टीके,

सिरोही(हरीश दवे)।

विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर वॉयस फॉर एनिमल्स टीम एवं पशु चिकित्सालय सिरोही के संयुक्त सहयोग से नि:शुल्क एंटी-रेबीज टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 90 कुत्तों का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया।जीवदया प्रेमी गोपाल सिंह राव ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य आवारा एवं पालतू पशुओं को रेबीज जैसी घातक बीमारी से बचाना और समाज में जागरूकता फैलाना रहा।पशु पक्षी कार्यकर्ता तृप्ति जैन ने कहा कि
“रेबीज पूरी तरह से रोकी जा सकने वाली बीमारी है। यदि हम समय पर पशुओं का टीकाकरण करवाएँ तो इंसान और पशु दोनों को इस घातक रोग से बचाया जा सकता है। यह सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम अपने समुदाय को ‘रेबीज मुक्त’ बनाने में योगदान दें।”पशु चिकित्सालय टीम ने भी अपील की कि अधिक से अधिक लोग अपने पालतू पशुओं और आस पास के पशुओं का नियमित टीकाकरण करवाएँ और समाज में जागरूकता फैलाएँ।शिविर में पशु चिकित्सालय सिरोही से संयुक्त निदेशक डॉ. अमित कुमार, डॉ. अंकित शर्मा, महेश मीणा, नवीन कुमार, शैतान सिंह (एल.एस.आई.), वॉयस फॉर एनिमल्स टीम से तृप्ति जैन, तरुण सोलंकी, स्वयं रावत, जतीन माली, विपुल रावल, हर्षित राठौड़, अर्जुन कलावंत, सुजल राठौड़, मीत सोनी ने सहयोग किया ।


संपादक भावेश आर्य