ब्रेकिंग न्यूज़

श्री आशापुरा माताजी टेकरी पर गरबा महोत्सव के छठे दिन भव्य गरबों का आयोजन धूम मचा रहा है

सिरोही(हरीश दवे)।

श्री आशापुरा माताजी टेकरी पर गरबा महोत्सव के छठे दिन भव्य गरबों का आयोजन धूम मचा रहा है और पूरे नगर वासियो के पाँव आशापुरा माताजी के दर्शन कर गरबा नृत्य के लिए थिरक उठे है।
अध्यक्ष छोगाराम माली, सरंक्षक रघुभाई माली, सचिव प्रकाश चन्द्र दवे,गोमाराम माली,गोविंद सिंह चौहान,गजेंद्र सिंह,प्रकाश भी माली व आशापुरा माताजी टेकरी ट्रस्ट ने अभूतपूर्व तैयारियां व व्यवस्था की है।
आशापुरा माताजी पर गरबा महोत्सव में हजारों शहर के युवक और युवतियों ने माताजी के गानों पर गरबा नृत्य किया । और युवतियों सुंदर वेशभूषा पहनकर गरबा नृत्य कर आकर्षण का केंद्र रहा।बढ़िया नृत्य करने वाली युवतियों को 100 इनाम सिरोही कपड़ा व्यापार मंडल द्वारा किया गया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button