सांसद चौधरी ने जीएसटी रिफॉर्म्स को भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने वाला अगली पीढ़ी का सुधार बताया

सांसद चौधरी ने मार्किट में घूम कर दुकानों पर लगाए स्टीकर
स्वदेशी उत्पादों को अपनाने हेतु भाजपा ने दुकानदारों को प्रेरित किया
जीएसटी बचत उत्सव के तहत सांसद चौधरी ने व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं से संवाद किया
सिरोही(हरीश दवे) 27 सितंबर।

जालौर सिरोही के लोकप्रिय सांसद लुंबाराम चौधरी ने जीएसटी रिफॉर्म्स को एक ऐतिहासिक सुधार बताया। उन्होंने कहा कि नया कर ढांचा उपभोक्ताओं को सशक्त बनाएगा, भारत की राजकोषीय व्यवस्था को मज़बूत करेगा।शनिवार को भाजपा नगर मंडल सिरोही द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद चौधरी ने भाग लिया। सांसद चौधरी सहित कार्यकर्ताओं ने सिरोही के सदर बाजार में जन जागरण अभियान चलाकर उनके प्रतिष्ठानों पर जीएसटी बचत उत्सव से संबंधित स्टीकर लगाए तथा जीएसटी रिफॉर्म्स की जानकारी साझा की। साथ ही उपभोक्ताओं और व्यापारियों को इन सुधारों से होने वाले लाभों के बारे में बताया और सभी को स्वदेशी उत्पादों को अपनाने हेतु प्रेरित किया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लागू किया गया जीएसटी 2.0 भारत की कर व्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव है. जिसने आमजन, कृषक और व्यापारी वर्ग को बड़ी राहत दी है। जीएसटी के चार स्लैब्स में किए गए क्रांतिकारी परिवर्तन से जनता त्यौहारों से पूर्व ही त्यौहार जैसा उत्साह अनुभव कर रही है और मार्केट में रौनक का माहौल बना है।इस अवसर पर सांसद चौधरी ने व्यापारियों और आमजन के साथ जीएसटी बचत उत्सव मनाया और खुशियां साझा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरें कम करने के साथ ही जीएसटी की सिर्फ दो स्लैब रखते हुए आमजन को राहत दी है। उन्होंने व्यापारी वर्ग से आह्वान किया कि जीएसटी दरों में कमी का लाभ उपभोक्ता तक पहुंचाएं। चौधरी ने कहा कि रोजमर्रा की वस्तुओं और सेवाओं के दाम कम होने से सभी को बचत होगी और वे अपने बच्चों के भविष्य और बेहतर शिक्षा पर ज्यादा खर्च कर पाएंगे।उन्होंने कहा कि इससे व्यापारियों का कारोबार भी सुगम होगा
भाजपा नगर मंडल सिरोही ने जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म अभियान के तहत जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जीएसटी सुधारों के प्रति जागरुक किया। इस दौरान व्यापारियों व उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया कि केंद्र और प्रदेश सरकार उनके हित में काम कर रही हैं। कार्यकर्ताओं ने जीएसटी सुधार को छोटे व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए केन्द्र की भाजपा सरकार का राहत भरा ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि यह सुधार महंगाई कम करने और अर्थव्यवस्था मजबूत करने में मदद करेगा।
इस अवसर पर प्रधान हसमुख मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष तारा राम माली, जिला मंत्री नैन सिंह राजपुरोहित, मंडल अध्यक्ष चिराग रावल,पूर्व मंडल अध्यक्ष महिपाल चारण,जिला प्रवक्ता गोपाल माली,उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान,नारायण माली,मानक चंद सोनी,कार्यक्रम संयोजक गोविंद सैनी, सह संयोजक रमजान खान,नगर मंत्री ललित प्रजापत,लुंबाराम राणा,प्रवीण राठौर,रामलाल मेघवाल,गोविंद प्रजापत, भरत माली,इंदर सिंह मकवाना,शिवलाल जीनगर,रणछोड़ प्रजापत, भभूत मल प्रजापत,तेजाराम पुरोहित, झुजाराम देवासी,धनपत सिंह राठौर,विकास पटेल,सहित भाजपा कार्यकर्ता सहित gst अधिकारी उपस्थित थे।


संपादक भावेश आर्य