शिवगंज में एयू बनो चैंपियन विलेज टूर्नामेंट का शुभारंभ

शिवगंज(हरीश दवे) ।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से आयोजित 5 वें संस्करण का एयू बनो चैंपियन विलेज लेवल टूर्नामेंट शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार रहे पूर्व विधायक संयम लोढ़ा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष वाजिंग राम घांची, नगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. हनवंत सिंह मेड़तिया, एयू बैंक मैनेजर शिखर लोढ़ा, कोच प्रदीप कुमार और सब-कोच संजय सिंह मौजूद रहे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि लोढ़ा ने झंडा रोहण कर किया। लोढ़ा ने अपने संबोधन में कहा कि गाँव और कस्बों की असली प्रतिभा को इस तरह की प्रतियोगिताओं से बड़ा मंच मिलता है। आज के खिलाड़ी ही कल के चैंपियन हैं और इन्हें हर संभव सहयोग दिया जाना चाहिए।
प्रतियोगिता आयोजक बैंक के शाखा प्रबंधक शिखर लोढ़ा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, फुटबॉल और कबड्डी जैसे खेल आयोजित किए जा रहे हैं। प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा हैं। शिखर लोढ़ा ने कहा कि हमारा लक्ष्य ग्रामीण स्तर पर छिपी प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाना है। बनो चैंपियन जैसे कार्यक्रम बच्चों को खेलों के माध्यम से भविष्य की नई दिशा देंगे।

संपादक भावेश आर्य