भाजपा कार्यकर्ता सेवा पखवाड़ा शिविर में जाकर जनता को लाभ पहुंचाए : वित्त आयोग अध्यक्ष चतुर्वेदी

सांसद जनसेवा केंद्र में सेवा पखवाड़ा की समीक्षा बैठक हुई।
नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी “सेवा ही संकल्प राष्ट्र प्रथम ही प्रेरणा का उद्घाटन किया”।
सिरोही(हरीश दवे)।

राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष व सेवा पखवाड़ा जोधपुर सभांग प्रभारी अरुण चतुर्वेदी, राज्य किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी व माटी बोर्ड अध्यक्ष प्रहलादराय टांक ने सेवा पखवाड़ा की समीक्षा बैठक सांसद जनसुनवाई केंद्र में सांसद लुंबाराम चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ रक्षा भंडारी व विधायक समाराम गरासिया मौजूदगी में हुई।
राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी,किसान आयोग अध्यक्ष सी आर चौधरी, श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टांक ने शनिवार को संसद जनसेवा केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी “सेवा ही संकल्प राष्ट्र प्रथम ही प्रेरणा का उद्घाटन किया”। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन के विभिन्न पड़ाव और कार्यों के बारे में दर्शाया गया है।
समीक्षा बैठक से पहले उन्होंने सेवा पखवाड़ा पाडीव गांव में लगे शिविर में जाकर अवलोकन किया और अधिकारियों को निर्देश दिए की जनता की हर समस्या का समाधान अधिक से अधिक करें और सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देवे।
समीक्षा बैठक में वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि
17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा के तहत शहरी व ग्रामीण शिविर लागये जा रहे है भजनलाल सरकार का उद्देश्य जनता की समस्याओं को तुरंत प्रभाव से समाधान हो। उन्होंने कहा कि बीजेपी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व कार्यकर्ता अधिक से अधिक शिविर का प्रचार करें और शिविर में जाकर जनता की समस्याओं को दूर करवाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक लोगों के काम करवाने हैं अगर कोई समस्या आती है तो उसका समाधान होगा।
विदाई का अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने सेवा पखवाड़ा, आत्मनिर्भर भारत व नेक्स्ट जीएसटी जेनरेशन की समीक्षा भी की। अभियान के जिला संयोजक गणपत सिंह राठौड़, नरपत सिंह राणावत, नारायण देवासी व प्रकाश रावल ने जिले में अभियान की प्रगति रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि मंडल स्तर पर अभियान के संयोजक व सहसंयोजक बनाए गए हैं जिससे अभियान हर मंडल स्तर पर सफल होकर जनता को मोदी व भजनलाल सरकार की उपलब्धियां के बारे में बताया जा सके।
किसान बोर्ड अध्यक्ष सीआर चौधरी व माटी बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद टांक ने कहा कि डबल इंजन सरकार की मंशा है कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सरकार योजनाओं का फायदा मिले। इस ध्येय से भाजपा कार्यकर्ता काम करें। उन्होंने कहा कि इन शिविरों का सोशल मीडिया के माध्यम व बैनर लगाकर भी अधिक से अधिक प्रसार करें। जिससे शिविरों में अधिक से अधिक लोग जाकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सके।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि सेवा पखवाड़ा समीक्षा बैठक में पूर्व विधायक जगसीराम कोली, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी, नगरपालिका अध्यक्ष, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, प्रधान, पूर्व प्रधान, भाजपा जनप्रतिनिधि, पूर्व जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद रहे।


संपादक भावेश आर्य