ब्रेकिंग न्यूज़

रक्त दान जनसेवा का कार्य है रक्त देकर किसी की जान बचाई जा सकती है :- जिलाध्यक्ष भंडारी


कार्यकर्ता केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल तक ले जाने का कार्य करे :- सांसद चौधरी


प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा नगर मंडल सिरोही की ओर से रक्तदान किया।

सिरोही 17 सिंतबर(हरीश दवे)।


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वे में जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित भाजपा नगर मंडल सिरोही की ओर से सिरोही जिले अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर कार्यक्रम रखा गया।
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ रक्षा भंडारी ने रक्तदान शिवर में रक्त देकर कहा कि रक्त दान जनसेवा का कार्य है रक्त देकर किसी की जान बचाई जा सकती है ऐसे पुनीत कार्य में जनसेवा के लिए हर व्यक्ति को अपना सहयोग करना चाहिए।
सांसद लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है जिसमे जनसेवा के कार्य किये जाएंगे। भाजपा के हर कार्यकर्ता को इस अभियान में अधिक से अधिक भाग लेकर जनता को लाभ पहुंचाने में अपना सहयोग करना चाईए। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल तक ले जाने में सभी कार्यकर्ता अपना प्रयास करे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित रक्तदान शिविर में भाजपा कार्यकर्ता व आमजन ने रक्तदान कर रक्तदान महादान का संदेश दिया और आगे भी रक्तदान के लिए संकल्प पत्र भरा।
इस मौके पर जिला महामंत्री गणपत सिंह राठौर, जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी, अरुण ओझा, महिपाल चारण, बाबूलाल सगरवंशी, भूपेंद्र देवासी, चिराग रावल, गोपाल माली, जब्बर सिंह, महेंद्र माली, प्रकाश पटेल, कैलाश मेघवाल, राजेंद्र सिंह चौहान, रामलाल मेघवाल, गोविंद सेनी, गोविंद माली, हरिकिशन रावल, शिवलाल जीनगर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button