स्वच्छ भारत मिशन के तहत रैली का आयोजन किया,

सिरोही(हरीश दवे)।

स्वच्छता ही सेवा पखवाडा दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2025 तक मनाया जाएगा । पखवाडे का शुभारम्भ रैली निकालकर किया ।रैली को हरि झण्डी जिला कलक्टर श्रीमती अल्पा चौधरी ने दिखाकर रवाना किया ।रैली में प्रकाशचन्द अग्रवाल,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् सिरोही , अजय माथुर सहायक निदेशक समग्र शिक्षा सिरोही, शिवपालसिंह आयुक्त नगर परिषद, प्रधानानाचार्य जगदीश सिंह ,भगवत सिंह देवडा, मंछाराम विकास अधिकारी सिरोही, खंगाराराम देवासी अति विकास अधिकारी सिरोही , चान्दूखान जिला परियोजना समन्वयक,स्वच्छ भारत मिशन जिला परिषद् सिरोही ,स्काउटर गोपाल सिंह राव , शारीरिक शिक्षक विरेन्द्र सिंह ,शर्मिला डाबी,श्रद्धा सिंदल,समाज सेवी जय विक्रम हरण,नारायण देवासी सहित जन प्रतिनिधी उपस्थित रहें। रैली में 300 छात्र छात्राओं ने भाग लिया गया। रैली अंहिंसा सर्किल से रवाना होकर पैलेस रोड,पुराना सिनेमा हाल,सरजावा गेट ,माली समाज होते हुए अहिंसा सर्किल पर समापन किया गया । जिला स्तर पखवाडा हेतु जारी कैलेण्डर अनुसार प्रतिदिन स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जायेगी।


संपादक भावेश आर्य