संघ की शताब्दी वर्ष के आयोजन को लेकर बैनर का हुआ विमोचन

शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन का होगा आयोजन
सिरोही 17 सितंबर(हरीश दवे) ।

विजयदशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने की उपलक्ष में सिरोही शहर में नागेश्वर बस्ती में आने वाले विभिन्न मोहल्लेवासी इसे उत्सव के रूप में मनाएँगे। नागेश्वर बस्ती के बस्ती पालक राहुल रावल ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपना शताब्दी वर्ष मनाने जा रहा है। शताब्दी वर्ष 2 अक्टूबर विजयदशमी से प्रारंभ होगा उन्होंने बताया कि शताब्दी वर्ष में संघ के विचारों को समाज तक पहुंचाने के लिए नागेश्वर बस्ती के हाउसिंग बोर्ड, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी,राधिका रेजिडेंसी प्रथम एवं द्वितीय, बजरंग नगर, नेहरू नगर एवं आदर्श नगर के रहवासी इसे उत्सव के रूप में 5 अक्टूबर को मनाएंगे । उन्होंने बताया की उत्सव में सभी बस्तियों के रहवासी सामूहिक रूप से शस्त्र पूजन करेंगे एवं पथ संचलन में भाग लेंगे उत्सव की तैयारी को लेकर बुधवार को वीर बाला काली बाई उद्यान में आयोजन को लेकर बैनर का विमोचन किया गया.।
बैनर के माध्यम से आमजन को 5 अक्टूबर रविवार को होने वाले आयोजन शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन की जानकारी अंकित की गयी है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बस्तीवासी उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य