संयम समर्थकों व कोंग्रेस जनो ने अस्पताल की समस्याओं को लेकर राज्य मंत्री को सौपा ज्ञापन

सिरोही(हरीश दवे) ।

सिरोही के जिला अस्पताल में राज्य मंत्री व सिरोही विधायक ओटाराम देवासी कार्यक्रम के आगमन के दौरान कांग्रेस जन व संयम समर्थकों ने मिलकर उनका स्वागत से पहले ही घोर विरोध किया विरोध कर उन्हें लिखित में अस्पताल में होने वाली समस्याओं से अवगत करवाना चाह उन्होंने लिखित ज्ञापन तो ले लिया परंतु जनता जो उन्हें कहना चाह रहे थे वह सुनने के लिए तैयार नहीं थे करीब 2 घंटे बाहर बैठने के बाद उन्होंने 1 मिनट के लिए बातें सुनी जिसमें वह कहने लगे की सब कुछ ठीक ही चल रहा है हमने कहा कि सोनो ग्राफी नहीं हो रही है,एक बेड पर दो से तीन महिलाओं को सुलाया जा रहा है,मोर्चरी के बाहर पानी के निस्तारण का स्थाई समाधान हो,मदर मिल्क के बाहर खुले में गटर की गंदगी जमा हो रही है उसका स्थाई समाधान हो,वार्डो व अस्पताल परिसर में नियमित साफ सफाई, ट्रॉमा सेंटर में 24×7 अनुभवी डाक्टरों को रखा जाए,लाईट जाने पर जनरेटर सिस्टम को तुरंत चालू किया जाए,मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर,डाक्टर व अन्य स्टाफ के रिक्त पदों को तुरंत भरवाया जाए,ओपीडी का समय पुनः 9 am से 1pm व 4pm से 6pm करवाया जाए,ज्यादातर केश को बाहर रेफर करने के बजाय उन्हें उचित उपचार दिया जाए,झोला छाप डाक्टरों पर कार्यवाही हेतु नियमानुसार कमेटी गठित कर पूरी टीम के साथ जाए जिससे झोला छाप डाक्टरों पर उचित कार्यवाही हो सके
इस प्रचात कांग्रेस जनो ने सचेत किया कि अगर समय रहते अस्पताल की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो एक बड़ा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके जवाबदाई क्षेत्रीय विधायक ओटाराम देवासी रहेंगे
इस मौके पर प्रवीण जाटोलिया वसीम खान तेजाराम वाघेला ,गोविंद दादावत भरत धवल मुख्तियार खान चेतन डांगी,सुंदर देवी,रेनू लता व्यास,कांतिलाल खत्री,शैतान मेघवाल,सुधांशु गॉड,धनराज माली, देवराज टांक,राजेंद्र माकरोड़ा,राजेंद्र माली,कादिर,प्रकाश जाटोलिया,हेमराज सुखाड़िया,गणपत चौहान,भरत मेघवाल आदि मौजूद रहे।


संपादक भावेश आर्य