पिण्डवाडा में 5 करोड की लागत से भामाशाह निर्मललाल चंद जी जैन बनायेगें काॅलेज भवन

सिरोही। 17 सितम्बर(हरीश दवे) ।

आजादी के 75 साल बाद सिरोही जिले के पिण्डवाडा उपखण्ड पर सरकारी काॅलेज के भवन की कमी को पुरा करने के लिए पिण्डवाडा के भामाशाह निर्मल कुमार लालचंदजी जैन आगे आये ओर उन्होनें 5 करोड की लागत से नया काॅलेज भवन बनाने का प्रस्ताव कलेक्टर श्रीमती अल्पा चौधरी के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेजा है।
पिण्डवाडा में पिछले 8 वर्षो से काॅलेज के लिए भूमि का चयन नही हो रहा था लेकिन कलेक्टर ने 9 सितम्बर 2025 को ग्राम पंचायत झाडोली पटवार हल्के के सिवेरा रोड पर आईटीआई काॅलेज एवं विवेकानंद माॅडल स्कुल के पास खसरा नं. 277 में 13 बीघा 17 बिस्वा भूमि राजकीय महाविद्यालय पिण्डवाडा के लिए आवंटित की।
भूमि आवंटन की सूचना सामाजिक कार्यकर्ता महावीर जैन नेे भामाशाह निर्मल कुमार जैन को फोन पर दी ओर इस भूमि पर काॅलेज भवन बनाने का अुनरोध किया तो उन्होनें फोन पर ही भवन बनाने की सहमति दी। उन्होने 15 सितम्बर 2025 को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर प्रस्ताव भेजा कि वो अपनी मातुश्री शांति देवी लालचंदजी जैन की स्मृति में यह काॅलेज भवन बनाकर देना चाहते हैं। भामाशाह निर्मल कुमार जैन जो कि मुंबई में व्यवसायरत है ने बताया कि वे अपनी मातृभूमि में उच्च शिक्षा को बढावा देने के लिए कुल 25 हजार वर्गफीट भूमि पर काॅलेज भवन बनाकर देगें। भवन के लिए उन्होने एक एम.ओ.यु. का ड्राफ्ट राज्य के काॅलेज शिक्षा आयुक्तालय के आयुक्त डा. ओमप्रकाश बैरवा को अनुमोदन के लिए भिजवाया हैं।
जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने भामाशाह के प्रस्ताव का स्वागत करते हुऐ 16 सितम्बर 2025 को काॅलेज शिक्षा आयुक्तालय एवं मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव को भामाशाह की भावना से अवगत कराते हुऐ उनके प्रस्ताव को स्वीकृत कराने का अनुरोध किया हैं।
सिरोही जिले में उच्च शिक्षा को बढावा देने के लिए भामाशाह के पी संघवी ने 5 करोड की लागत से रेवदर उपखण्ड पर डिग्री काॅलेज, सिरोही जिला मुख्यालय पर 7 करोड की लागत से लाॅ काॅलेज भवन, कालन्द्री में भामाशाह एल. के संघवी एवं भरत संघवी ने 5 करोड की लागत से एवं कैलाशनगर में 7 करोड की लागत से श्रीमती पुरी बाई पुनमाजी माली ट्रस्ट ( टोरसो ग्रुप, मुंबई ) झाडोली वीर ने डिग्री काॅलेज भवन बनाकर सरकार को सुपुर्द किये हैं।
पिण्डवाडा काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य महेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि आदिवासी क्षेत्र मे पिण्डवाडा नगर पालिका की एक धर्मशाला के कुछ कमरो में यह काॅलेज 8 साल से चल रही है ओर 550 विद्यार्थी अभी अध्यनरत हैं। उन्होने बताया कि भामाशाह निर्मल कुमार जैन के आगे आने से अब दो वर्ष में विद्यार्थियो को नया भवन मिलगा उससे विद्यार्थियो में खुशी की लहर हैं।
ज्ञात रहे भामाशाह निर्मल कुमार जैन 2 वर्ष पहले अपनी खुद के स्वामित्व की 10 बीघा भूमि पर काॅलेज भवन बनाने का प्रस्ताव तत्तकालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजा था लेकिन वो प्रस्ताव स्वीकृत नही हो पाया।
भामाशाह निर्मल कुमार जैन को प्रेरित करने वाले महावीर जैन ने बताया कि भामाशाह 2 अक्टुम्बर 2025 को भूमि का मौका देखने पिण्डवाडा आयेगें ओर सिरोही में लाॅ काॅलेज, कैलाशनगर एवं कालन्द्री में डिग्री काॅलेज भवन का अवलोकन करने के बाद पिण्डवाडा काॅलेज भवन के मानचित्र एवं ड्राईंग को अंतिम रूप देगें ओर सरकार के साथ एक लिखित एम.ओ.यु. साईन कर भवन निर्माण कार्य शुरू करेगें।


संपादक भावेश आर्य