राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशो के तहत डीएलएसए सचिव, सिरोही द्वारा विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण

सिरोही(हरीश दवे) ।

सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर व श्रीमती रूपा गुप्ता अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), सिरोही के निर्देशानुसार आज राजस्थान उच्च न्यायालय ने डी.बित्र सिविल रिट याचिका संख्या 11613/2025, स्वप्रेरणा बनाम संघ में दिए निर्देशानुसार श्रीमती सावित्री आंनद निर्भीक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरोही द्वारा जिले के चार विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कुछ विद्यालयों में रखरखाव / मेनंटेनस की आवश्यकता थी। जिन विद्यालयों में रखरखाव की आवश्यकता थी उनके प्राचार्यो द्वारा बताया गया कि इस हेतु आवश्यक बजट की मांग कर दी गई है। अधिकांश विद्यालयों में परिसर की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई। कुछ विद्यालयों में कक्षा कक्षों में पंखे, पीने का स्वच्छ पानी और बैठने की उचित व्यवस्था उपलब्ध थी। कुछ विद्यालयों में भवनों की दीवारें जर्जर अवस्था में थी। सचिव महोदय ने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि वे जल्द से जल्द मरम्मत कार्य, साफ-सफाई एवं मूलभूत सुविधाओं में सुधार करें। इस दौरान लक्ष्मण दादारिया, डिप्टी एलएडीसीएस, बलवत कुमार मेघवाल, संजय रावल व जगदीश प्रजापत असिस्टेंट तथा श्री गोपाल सिंह मीणा कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।


संपादक भावेश आर्य