ब्रेकिंग न्यूज़

जिला स्तरीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन


सिरोही,15 सितंबर(हरीश दवे)।

डीएलसी दरों में विसंगतियों को दूर किये जाने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन सोमवार को आत्मा सभागार सिरोही में किया गया।
उप पंजीयक क्षेत्र पिण्डवाडा में नेशनल हाईवे से 500 मीटर दूरी से अधिक की डीएलसी खुली हुई थी। जिसके कारण 500 मीटर की अधिक की दूरी की डीएलसी और अन्य सड़क से दूर की डीएलसी दोनो आपस में ओवरलेप हो रही थी। जिसके कारण कन्फ्यूजन की स्थिति को ठीक करने के लिये 500 मीटर से अधिक दूरी की डीएलसी को जिले में एकरूपता रखते हुए हटाने हेतु राज्य सरकार को सिफारिश भेजने का प्रस्ताव पारित किया।
उप पंजीयक क्षेत्र सिरोही में कुछ गांव में पूर्व में रूपान्तरित एवं अरूपान्तरित भूमि जो कि आबादी भूमि की अपेक्षाकृत कम विकसित होती है, उसकी दरें 2019 की डीएलसी में खुली हुई थी, परन्तु पिछली डीएलसी बैठक में उन दरों को शामिल करना रह गया था। अतः बरलूट, गोयली, मण्डवारिया, पाडीव बलवन्तगढ, जावाल, उड, देलदर, वराड़ा, रामपुरा एवं भुतगांव में आबादी भूमि से भिन्न क्षेत्र पर जो सम्परिवर्तित भूमि पर बसने वाली कॉलोनियों में पूर्व की डीएलसी नई रूपान्तरित व अरूपान्तरित कृषि भूखण्ड की डीएलसी को मर्ज करते हुए एक नई श्रेणी की डीएलसी खोली गई जिससे बाहर कृषि भूमि में बसने वाली कॉलोनियों की दरे निर्धारित की गई।
उप पंजीयक क्षेत्र शिवगंज में गौण कृषि मण्डी की दरें बहुत ज्यादा होने से कृषि मण्डी में दुकानो का आवंटन काफी समय से नहीं हो पा रहा था और जो दरें थी वह कृषि मण्डी के प्रागंण के बाहर की दरो तुलना में लगभग 5 गुना थी जो समय समय पर वृद्धि के कारण बढ गई थी परन्तु अव्यवहारिक होने से उसमें कमी करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को अनुमोदन हेतु प्रेषित किया गया।
उप पंजीयक क्षेत्र आबूरोड़ में एक कॉलोनी जिसका नाम सकोड़ा वेलहिल था को संशोधित कर फतेहपुरा वेलहिल से नाम परिवर्तित किया गया साथ ही श्रीजी विला क्षेत्र की बाजार दरों को धोबीघाट चांदमारी क्षेत्र की दरों के समतुल्य करने का अनुमोदन किया गया।
बैठक में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी,प्रधान हंसमुख कुमार, जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला,भागीरथ राम चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button