विश्व ओजोन दिवस पर जागरूकता रैली निकाली,निबंध, पोस्टर, भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित,

सिरोही(हरीश दवे) ।

विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन सिरोही,उपवन संरक्षक श्री मती मृदुला सिंह आईएफएस,बी आर सियाग क्षेत्रीय अधिकारी राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सिरोही व जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में विश्व ओजोन परत दिवस पर अनेकानेक पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्यक्रम आयोजित किए गए।कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता चौहान एवं कार्यक्रम संयोजक गोपाल सिंह राव के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए शहरभर में जागरूकता रैली निकाली।जन जागरूकता रैली को क्षेत्रीय वन अधिकारी रतन सिंह, कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता चौहान एवं पर्यावरण प्रेमी गोपाल सिंह राव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली अहिंसा सर्किल से होते हुए पैलेस रोड, झुपा घाट और पुलिस अधीक्षक निवास मार्ग से बालिका विद्यालय पहुंची।कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ताओं से हुआ, जिसमें विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन के प्रदेश कार्यक्रम प्रमुख गोपाल सिंह राव एवं व्याख्याता देवी लाल ने ओजोन परत के महत्व, इसके क्षरण के कारणों एवं समाधान, वैश्विक प्रभाव तथा संरक्षण के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी।रैली के पश्चात विद्यालय में पोस्टर, निबंध और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रतियोगिता प्रभारी देवी लाल के संयोजन में किया गया। विजेताओं को वन मंडल सिरोही की ओर से स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।इस अवसर पर श्रीमती मृदुला सिंह आईएफएस उपवन संरक्षक, बी.आर. सियाग क्षेत्रीय अधिकारी राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सिरोही सहित वन विभाग से भरत सिंह, रूगा राम, भंवर लाल, भरतू राम तथा राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सहायक प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद इरफान, कनिष्ठ लेखाकार प्रताप कुमार उपस्थित रहे।विद्यालय परिवार से श्रीमती वर्षा त्रिवेदी, महेंद्र कुमार प्रजापत, लता किरण बंसल, सुमन कुमारी, कुसुम परमार, श्रद्धा सिंदल, रमेश कुमार मेघवाल, चन्द्रकान्ता चौहान, शिवानी राठौड़, कीर्ति सोलंकी एवं कामिनी रावल ने सक्रिय सहयोग दिया।
मंच संचालन कार्यक्रम संयोजक गोपाल सिंह राव ने किया।


संपादक भावेश आर्य