ब्रेकिंग न्यूज़

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद लुंबाराम चौधरी का मनाया जन्म दिवस, सांसद सेवा केंद्र पर उमड़े कार्यकर्ता

कार्यकर्ताओं ने सांसद जनसुनवाई केंद्र पहुंचकर चौधरी को दी बधाई


दिव्यांग संस्थान के मुक बधिर बच्चो के साथ मनाया जन्म दिन

सिरोही,16 सितंबर(हरीश दवे) ।

जालोर सिरोही के सांसद लुंबाराम चौधरी का जन्मदिवस पूरे उत्साह और उमंग के साथ सिरोही स्थित उनके जनसुनवाई केंद्र पर मनाया गया. सुबह से ही चौधरी के जनसुनवाई केंद्र पर भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौधरी के ऑफ़िस पर केक लेकर पहुंची और चौधरी से केक कटवाया तो वहीं कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से चौधरी का जोरदार स्वागत किया. सांसद चौधरी ने सुबह भगवान सारणेश्वर जी के दर्शन लाभ लेकर अपने जनसुनवाई केंद्र पर पहुंचे।

चौधरी के जन्मदिवस पर भाजपा नेताओं ने दी बधाई
चौधरी के जन्म दिवस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला,
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेलवे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव,राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड के अलावा कई मंत्री, सांसद ,विधायकों ने फोन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से चौधरी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी।

राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने सिरोही पहुंचकर चौधरी को बधाई दी जन्मदिवस के उपलक्ष पर राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने सांसद जनसुनवाई केंद्र पहुंचकर सांसद चौधरी का माला पहनाकर स्वागत किया सांसद चौधरी ने मंत्री ओटाराम देवासी को माला पहनाकर इस अवसर पर आशीर्वाद लिया।एवं एक दूसरे को मुंह मीठा करवाया।

सांसद चौधरी ने सबका जताया आभार


चौधरी ने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए सभी मित्रों और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी में हम सब लोग परिवार भाव के साथ में रहते हैं और एक दूसरे की खुशी में गम में दुख में तकलीफ में साथ रहते हैं, हम सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं. कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने सांसद चौधरी की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

कई भाजपा नेताओं ने चौधरी को दी बधाई इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रक्षा भंडारी,जिला महामंत्री गनपत सिंह राठौड़, जालौर जिला अध्यक्ष जसराज राजपुरोहित,विधायक समाराम गरासिया, पूर्व विधायक जगसीराम राम कोली,भाजपा जिला मीडिया पूर्व संपर्क प्रमुख हरीश दवे सहित भाजपा के जिला पदाधिकारी सभी मंडलों के पदाधिकारी,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती दक्षा देवड़ा, एवं जालौर सिरोही लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।

सिरोही नगर मंडल ने लम्पी ग्रसित गायों को गुड़ खिलाकर जन्म दिवस मनाया

सांसद लुंबाराम चौधरी के जन्मदिवस को लेकर भाजपा सिरोही नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने साफा पहनाकर एवं भगवान सारणेश्वर महादेव जी की तस्वीर भेट दी,एवं गौसेवा संकल्प टीम द्वारा आनन फानन में पुराना बस स्टैंड के जर्जर भवन में शुरू किए लम्पी से ग्रसित सेल्टर पर जाकर सांसद लुंबाराम चौधरी के वजन के बराबर 82 किलो गुड़ एवं पशु आहार देकर जन्म दिवस मनाया।तत्पश्चात सांसद चौधरी ने अग्रवाल छात्रावास स्थित मूकबधिर बच्चों के साथ श्री अग्रसेन दिव्यांग सेवा संस्थान में अपना जन्मदिन मनाया. बालकों के साथ बैठकर उन्हें अल्पाहार करवाया. बालकों के खेलने के लिए बैडमिंटन के 6 सेट विद्यालय को भेंट किए. जिन बालकों के अभी तक दिव्यांगता प्रमाण पत्र बकाया है उन्हें शीघ्र बनवाने के लिए सीएमएचओ डॉ दिनेश खराडी को इनके प्रमाण पत्र बनाने हेतु निर्देश प्रदान किये. संस्थान की ओर से सांसद को जन्मदिन मनाने पर आभार ज्ञापित किया.
इस अवसर पर भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं सिरोही नगर के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button