जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वाधीनता दिवस

जिला स्तरीय समारोह में राज्यमंत्री देवासी ने किया ध्वजारोहण
सिरोही(हरीश दवे) ।

जिले में शुक्रवार को स्वाधीनता दिवस विविध प्रकार के देश भक्ति पूर्ण रंगारंग लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया।
अरविंद पैवेलियन में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में राज्य के ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में राज्यमंत्री देवासी ने सभी को स्वाधीनता दिवस की बधाई दी साथ ही देश की आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में तथा राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार विकसित राजस्थान की दिशा में पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होनें सभी से राजस्थान को समृद्ध और आपणो अग्रणी राजस्थान बनाने के लिए कौशल और उद्यम के साथ सहभागिता निभाने की बात कही। उन्होंने इस दौरान वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल शिविरों के तहत हुए विभिन्न कार्यो के बारे में बताते हुए जिले में हुए विभिन्न विकास कार्यां से भी अवगत करवाया।

मार्च पास्ट में राजस्थान सशस्त्र दल, राजस्थान पुलिस पुरूष एवं महिला, गृह रक्षक दल, सीनियर डिविजन एनसीसी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राबाउमावि सिरोही, हिंदूस्तान स्काउट एवं गाईड, सेंटपॉल विद्यालय तथा अजीत विद्या मंदिर, इम्मानुअल मिशन व सेंट जे.के.डी स्कूल के छात्र-छात्राओं की टुकडियों ने भाग लिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया।

समारोह में राज्यमंत्री ने जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 60 प्रतिभाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने व्यायाम प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन पीटी में प्रशंसनीय प्रदर्शन के लिए प्रथम स्थान राजकीय विशिष्ट पूर्व उमावि सिरोही , द्वितीय स्थान राजकीय उमावि भाटकडा एवं तृतीय स्थान एन.एस.पी. स्कूल सिरोही ने प्राप्त किया। इसी प्रकार सामूहिक परेड प्रदर्शन में प्रथम स्थान सेंट जे.के.डी. सिरोही , द्वितीय स्थान सीनियर डिविजन एनसीसी छात्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिरोही एवं तृतीय स्थान सीनियर डिविजन एनसीसी छात्रा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिरोही के दल को सम्मानित किया गया। इस दौरान राज्यमंत्री देवासी ने उपस्थित सभी को बाल विवाह की रोकथाम के सम्बन्ध में भी शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। समारोह में मंच संचालन राजेश बार्बर, राकेश पुरोहित व प्रतिभा आर्य के द्वारा किया गया।
26 दिव्यांगों को स्कूटी का वितरण किया गया

स्थानीय क्षेत्र विधायक विकास निधि के तहत राज्य मंत्री देवासी सहित अतिथियों द्वारा 26 दिव्यांगो को स्कूटी का वितरण किया गया। स्कूटी प्राप्त कर दिव्यांगो के चेहरे हर्षित हो गए और उन्होंने जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
समारोह में सांसद लुंबाराम चौधरी, जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित, प्रधान हंसमुख कुमार, जिला कलक्टर अल्पा चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चन्द अग्रवाल, अति. पुलिस अधीक्षक प्रभूदयाल धानिया,डॉ रक्षा भंडारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व जन प्रतिनिधिगण मौजूद थे।


संपादक भावेश आर्य