ब्रेकिंग न्यूज़

विहिप का कार्यकर्ता सम्मेलन 16 अगस्त कोविहिप के केन्द्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे सम्मेलन में मुख्य वक्ता


सिरोही(हरीश दवे) ।

कृष्ण जनमाष्टमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद अपने 61वां स्थापना दिवस पर शहर में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करेगा। सम्मेलन में मुख्य वक्ता विहिप के केन्द्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे कार्यकर्ताओ को संबोधित करेगे। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विहिप के कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए है।
विहिप के नगर मंत्री प्रशांतसिंह ने बताया कि शनिवार 16 अगस्त को शहर के माली समाज छात्रावास में सांय 4 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। उन्होने बताया कि सम्मेलन की तैयारी को लेकर नगर के सभी समाजों,संगठनो,व्यापार मंडल, धार्मिक संगठनो से विहिप,बजरंग दल, के कार्यकर्ता एवं दुर्गावाहिनी की बहने संपर्क कर उन्हे कार्यक्रम में आने का न्योता दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि विहिप के केन्द्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे के उदबोधन सुनने के लिए सभी कार्यकर्ता उत्साहित है । विहिप के जिलाध्यक्ष शंकरलाल माली ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद अपना 61वां स्थापना दिवस 16 अगस्त को मनाने जा रहा है। इसके लिए शहर की सभी बस्तियों में बैठके की जा रही है। उन्होने बताया कि यह स्थापना दिवस जिले के प्रत्येक खंड में भव्य रूप से मनाया जाएगा।
सम्मेलन में विहिप के केन्द्रीय मार्ग दर्शक मंडल के सदस्य महंत तीर्थगिरी महाराज एवं रामद्वारा मठ के महतं भजनाराम महाराज का सानिध्य मिलेगा वही कार्यक्रम के अतिथि हनुमान भक्त बाबाराम मेघवाल तथा अध्यक्षता सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंघक भारतीय स्टेट बैक एवं मार्गदर्शी बैंक के अधिकारी मनोज कुमार सुथार होगंे। नगरमंत्री प्रशांतसिंह ने सभी शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे इस सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेवे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button