“घायल श्रमिक को प्राइवेट एम्बुलेंस से निजी अस्पताल ले जाने का मामला — सीएमएचओ ने शुरू की विस्तृत जांच”

प्राइवेट एम्बुलेंस एवं निजी अस्पतालों से सावधान रहने की अपील–
सिरोही(हरीश दवे)।

जिले में हाल ही में घटित एक घटना में, मकान की दीवार गिरने से घायल एक श्रमिक को एम्बुलेंस से तुरंत उप जिला अस्पताल आबूरोड़ लाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार दिया। हालत को देखते हुए, उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल सिरोही रैफ़र कर दिया गया।
जिला अस्पताल में आवश्यक जांच और उपचार के बाद, चिकित्सकों ने 04 अगस्त 2025 को उसे 108 एम्बुलेंस से राजकीय महाराणा भूपाल चिकित्सालय, उदयपुर रैफ़र किया, ताकि वहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उन्नत इलाज हो सके।
सीएमएचओ द्वारा उदयपुर महाराणा भूपाल चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ आर एल सुमन से घायल के तुरंत इलाज के लिए मेडिकल टीम को तैयार रखने का निवेदन किया गया ।घायल के इलाज हेतु जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, एडीएम डॉ दिनेश राय सापेला द्वारा लगातार फॉलो अप लिया जा रहा था ।
इस बीच घायल को निजी एम्बुलेंस से सुमेरपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जिसको एसडीएम पिंडवाड़ा श्री मनसुख डामोर एवं तहसीलदार पिंडवाड़ा द्वारा वहा जाकर घायल को उदयपुर रेफेर करवाया ।
इस मामले को जिला कलेक्टर द्वारा गंभीरता से लिया गया । प्राइवेट एम्बुलेंस से घायल को किस परिस्थितियों में और किसके कहने पर रेफेर किया गया, कौन स्टाफ शामिल था , प्राइवेट एंबुलेंस किसके कहने पर परिसर में आयी, इसकी विस्तृत जांच हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. दिनेश खराड़ी ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, जिला अस्पताल सिरोही को पत्र लिख कर जाँच करने एवं दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कर रिपोर्ट करने को कहा है ।
साथ ही सीएमएचओ डॉ ख़राडी 108 एम्बुलेंस के मैनेजर को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि जिला अस्पताल से रेफेर गर्भवती महिलाओं एवं अन्य मरीजों को जिला अस्पताल पाली नहीं लेकर जाए वरन् रेफेर मरीजों को उदयपुर अथवा जोधपुर ले जाए जिससे समय पर इलाज मिल सके ।
सीएमएचओ ने सभी बीसीएमओ, पीएमओ , सीएचसी एवं पीएचसी इंचार्ज को भी लिखित में निर्देशित किया है कि हमारे सरकारी अस्पताल से मरीजों को सरकारी अस्पताल अथवा आयुष्मान योजना में पंजीकृत अस्पतालों में ही रेफेर करे जिससे मरीजों का निशुल्क इलाज हो सके । सभी इंचार्ज को निर्देशित किया है कि प्राइवेट एम्बुलेंस द्वारा मरीजों को रेफेर करने में अगर कोई स्टाफ दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही करे अन्यथा इंचार्ज के खिलाफ कारवाही जिला स्तर से की जाएगी । साथ ही निर्देशित किया है कि अगर कोई प्राइवेट एम्बुलेंस जबरन अस्पताल परिसर में मरीजों को लेने आती है अथवा खड़ी रहती है तो ऐसी एम्बुलेंस के खिलाफ पुलिस करवायी करे ।
सीएमएचओ डॉ. खराड़ी ने सिरोही की आम जानता से निवेदन किया है कि सरकारी अस्पतालों में सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध हैं, और मरीजों को यहाँ योग्य व अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क उपचार प्रदान किया जाता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे किसी के बहकावे, गलत जानकारी में निजी अस्पतालों का रुख न करें क्युकी इसमें उनका निजी स्वार्थ होता है सरकारी अस्पतालों में ही अथवा आयुष्मान योजना में पंजीकृत अस्पताल में ही निशुल्क इलाज करावे ।

संपादक भावेश आर्य