ब्रेकिंग न्यूज़

स्वाधीनता दिवस समारोह के लिए फुलड्रेस में पूर्व अभ्यास किया गया


सिरोही(हरीश दवे) ।

स्वाधीनता दिवस (15 अगस्त, 2025) को अरविंद पेवेलियन में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह की पूर्व तैयारियों के संबंध में मंगलवार को प्रातः फाईनल फुलड्रेस रिहर्सल में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ दिनेश राय सापेला ने ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
स्वाधीनता दिवस पर होने वाले मिनट टू मिनट कार्यक्रम के तहत फुलड्रेस रिहर्सल में मार्च पास्ट में आरएसी, राज. पुलिस पुरूष एवं महिला, होमगार्ड, एनसीसी, समेत विभिन्न स्कूलों के बालक-बालिकाओं एवं गर्ल्स गाईड प्लाटूनों सम्मिलित हुए। वहीं स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया गया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सांस्कृतिक कार्यकम का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यक्रम का पूर्व अभ्यास अवलोकित करते हुए बैठक व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था, बेरीकेटिंग, विद्युत व्यवस्था एवं अन्य के संबंध में अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए एवं जायजा लिया।
इस अवसर पर अति0 पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, तहसीलदार जगदीश विश्नोई व शिक्षा व नगरीय निकाय के अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button