ब्रेकिंग न्यूज़

विश्व आदिवासी दिवस पर विभिन्न जगहों पर हुआ आयोजन, वाहन रैली निकालकर एकता का दिया संदेश


सिरोही(हरीश दवे) ।

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर भील समाज के द्वारा विभिन्न जगहों पर आयोजन हुए जिसमें आसपास के कई गांवों के भील समाज के युवा जावाल राणा पूंजा भील सर्किल पर एकत्रित हुए जहां से झोरा परगना अध्यक्ष उकाराम भील व पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष कानाराम भील व पंच पटेलों ने रेली को रवानगी दी जावाल से बरली तक वाहन रैली निकाली गई।जहां पर प्रतिभावान सम्मान समारोह की शुरुआत झोरा परगना अध्यक्ष ऊका राम,एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कानाराम ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं बिरसा मुंडा के तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की, कार्यक्रम मे कई प्रतिभाओं को सम्मानित किया, आरक्षण मंच के जिला अध्यक्ष वचनाराम ने आरक्षण उपवर्गीकरण लागु कराने हेतु जागरूक किया, बहन वसुंधरा ने बालिका शिक्षा पर जोर दिया तथा नशा मुक्ति व बालक बालिकाओं को शिक्षा पर जोर दिया। समारोह में भील समाज के झोरा परगना कोषाध्यक्ष हीराराम, प्रवीण कुमार,चौथाराम, मोमताराम, गोपाल नवाराम, अचलाराम, आदि मौजूद थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button