मकान की छत से गिर रही टाईल्स व पीलर, पडोसी परेशान व हल्कान

सिरोही (हरीश दवे) ।

नगर परिषद सिरोही की पुरानी गलियो में अनेक जर्जर मकान ऐसे है जो 50 सालो में कभी नही खुले। जिसमें से न तो वर्षा जल की निकासी होती है वही अनेक मकान अन्दर ही अन्दर धराशायी हो रहे है वही सामली सेरी में एक प्रवासी के मकान के रखरखाव के अभाव में पत्थर व पीलर गिरने की समस्या पर नगर परिषद द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा जिससे बिफरे परेशान पडोसी मनोज जैन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को शिकायत लिखी। मनोज जैन ने शिकायत में इस विषय में पूरी राम कहानी बताते हुए कहा कि पडोसी प्रवीण नारायण सोनी को दर्जनो बार इस प्रकार के पत्थर व पीलर उखडने व गिरने की सूचना व वीडियो बनाकर पडोसी को भी भेजे व नगर परिषद व एसआई को भी बताये लेकिन प्रभावशाली प्रवीण सोनी की तानाशाही का आलम यह है कि स्वयं को जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियो व सिरोही के राजमहल में शादी करवाने के कारण उच्च रसूखातो की धौस बता नगर परिषद के एसआई भी इस समस्या के समाधान में कार्यवाही नही करते। जर्जर हो रहे मकान में पत्थर, पीलर व टाईल्स गिरने से कभी भी भारी दुर्घटना भी हो सकती है।

संपादक भावेश आर्य