ब्रेकिंग न्यूज़

सिरोही में श्री अर्बुदा गोनंदी तीर्थ की संचालन समिति गठित, शहर को निराश्रित गोवंश मुक्त बनाने का संकल्प


सिरोही 3 अगस्त (हरीश दवे) ।

सिरोही गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के विशिष्ट प्रकल्प श्री अर्बुदा गोनंदी तीर्थ सिरोही को संचालित करने वाली गोपाल गोवर्धन गौशाला संचालन समिति की विशेष बैठक गोविंद वल्लभदास महाराज श्री पतिधाम के सान्निध्य में आयोजित हुई। बैठक में समिति की सिरोही शाखा का औपचारिक गठन किया गया, जिसमें रघुनाथ माली को अध्यक्ष एवं नरेंद्र सिंह को सचिव चुना गया।
बैठक में सिरोही लोकल 36 कौम के अभाव में आमंत्रित व अपेक्षित सदस्यो की उपस्थिति में समिति के संरक्षक गोविंद वल्लभ महाराज ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संचालन समिति का लक्ष्य है कि सिरोही शहर में एक भी निराश्रित गोवंश सड़क पर नजर न आए। इसके लिए चरणबद्ध कार्य योजना बनाई जाएगी और स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। महाराज ने कहा कि आगामी समय में धार्मिक कथाएं, वृक्षारोपण और जनजागरण जैसे कार्यक्रम आयोजित कर शहरवासियों को गोशाला से जोड़ा जाएगा।
बैठक में पथमेड़ा के कार्यकारी अध्यक्ष रघुनाथसिंह ने गौशाला संचालन में आ रही कठिनाईयो व हुए विकास की जानकारी दी। समिति में स्थानीय समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों और युवाओं को शामिल किया गया है, ताकि गोसेवा के इस अभियान को व्यापक जनसमर्थन मिल सके।
इस दौरान श्री गोपाल गोवर्धन गोशाला अध्यक्ष भूराराम पुरोहित ने कहा कि समिति शीघ्र ही शहर में गोवंश के संरक्षण और प्रबंधन के लिए योजनाबद्ध रूप से कार्य प्रारंभ करेगी।
नारायण देवासी ने शहर व आसपास के गांवो के मवेशियो को चराने के लिये तारबंदी को दो भागो में बांटने की बात कही तथा बाद में वहां का निरीक्षण भी किया गया जिसके अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
हिन्दू वेव के संयोजक हरीश दवे ने इस अवसर पर उपस्थित जनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि शहर के निवासी नंदी व बेसहारा पशुओ की समस्या से ग्रस्त है। समिति को महज 1700 बीघा भूमि ही एमओयू में आवंटित की है जिसमें समिति अपना कार्य कर रही है। लेकिन इस फेर में नगर परिषद संचालित अर्बुदा गौशाला समिति व डेयरी कहां लुप्त हो गई। शहर में भटकने वाले गोवंश व नंदीयो को अपनाकर क्यों संरक्षण नही दिया जाता अगर जिला कलेक्टर आयुक्त, प्रशासक से कठिनाई आती है तो संचालन समिति को इस बारे में बताना चाहिये लेकिन न गत सरकार में शहरवासियो को बेसहारा पशुओ व नंदीयो की समस्या से निजात मिली न मौजूदा सरकार में आमजन को नंदीयो की समस्या व उनके आतंक से निजात मिल रही है। उन्होने समिति के पदाधिकारियो व संचालन समिति के नवनियुक्त सिरोही शाखा अध्यक्ष रघुभाई माली से आग्रह किया कि अब आप तो इस समस्या के समाधान में अहम भूमिका निभायेगे। दवे ने समिति के पदाधिकारियो से स्थानीयजनो को समिति में जोडने पर बल दिया जिनकी भावनाये अर्बुदा गौशाला से जुडी हुई है।
बैठक में रिटायर्ड तहसीलदार रमेश सिंह, पूर्व सभापति ताराराम माली, भूपत देसाई, रताराम सुथार, प्रकाश सैन, बाबुलालजी कुम्हार, माधोसिह देवडा, किशन प्रजापति, विक्रमसिह यादव, नारायण देवासी, मगन मीणा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल माली, रमेशसिह राठौड़, ऐडवोकेट दिलिप पुरोहित, छोगाराम, राजेंद्र नरूका, मोटाराम प्रजापत, जब्बरसिह, प्रकाश माली, चेतन डाँगी, रामचंद्र, जेठुसिहजी, मोहनमाली, व्यापार मंडल के अध्यक्ष भरत छींपा, राकेश व्यास आबूरोड, हरीश दवे, अशोक आदर्श सहित शहर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button