ब्रेकिंग न्यूज़

विहिप की स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित,


सिरोही(हरीश दवे)।

विश्व हिंदू परिषद की नगर बैठक बुधवार को शहर के रामझरोखा मंदिर स्थित विद्यालय में विहिप के प्रान्त संगठन मंत्री राजेश कुमार के आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष शंकर माली की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में विहिप का 61वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। विहिप के नगर अध्यक्ष विक्रमसिंह सोलंकी ने बताया कि आगामी 16 अगस्त जनमाष्टमी के अवसर पर सिरोही नगर अपना स्थापना दिवस हषौउल्लास के साथ मनाएगा आयोजन की तैयारी को लेकर सभी कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी सोंपी गयी ।
विहिप के प्रंात संगठन मंत्री राजेश कुमार ने बताया कि जनमाष्टमी के अवसर पर 1964 में विहिप की स्थापना की गई थी। पिछले वर्ष षष्टी महोत्सव पुरे देश भर में मनाया गया। उन्होने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना और धर्म की रक्षा करना है। आज विहिप का काम भारत के सभी प्रांतों के साथ साथ विश्व के 50 से अधिक देशों में है।
बैठक मे जिलाध्यक्ष शंकरलाल माली ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद अपना 61वां स्थापना दिवस 16 अगस्त को मनाने जा रहा है। यह स्थापना दिवस जिले के प्रत्येक खंड में भव्य रूप से मनाया जाएगा। उन्होने बताया कि जिले भर में 14 व 15 अगस्त को कार्यकर्ता सम्मेलन एवं 16 अगस्त से 24 अगस्त तक पुरे जिले भर में स्थापना दिवस पर अलग अलग आयेजन होगें जिसमें प्रांत एवं केन्द्र के पदाधिकारियों का प्रवास एवं मार्गदर्शन प्राप्त होगा। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिवलाल सुथार ने बताया कि विहिप के स्थापना दिवस की तेयारियों को लेकर कार्यकर्ता अपने अपने खंड में बैठके ले कर आयोजन को भव्य बनाने में सहयोग करें। इस अवसर पर नगरअध्यक्ष विक्रमसिंह सोलंकी,नगरमंत्री प्रशांतसिंह, नगर सह मंत्री राजेन्द्रसिंह परमार, प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिवलाल सुथार,कार्यालय प्रभारी प्रकाश सेन,दिनेश कुमार, पिंकी राजपुरोहित दुर्गा वाहिनी जालौर सिरोही विभाग संयोजिका, नीता रावल नगर संयोजिका , अंजलि नगर सहसंयोजिक, इंदिरा खत्री मातृशक्ति उपाध्यक्ष, रंजन देवी मातृशक्ति जिला सह संयोजिका , रेखा जिनगर उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button