ब्रेकिंग न्यूज़

रामझरोखा में जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर तैयारियां जोर शोर से शुरू


-महंत राजगुरू सीतारामदास ने आयुक्त को पत्र लिख रामझरोखा मैदान के बाहर सडक के खड्ढो को भरने की रखी मांग


सिरोही 29 जुलाई (हरीश दवे) ।

नगरवासियो को प्रमुख आराध्य स्थल राधा गोपाल मंदिर रामझरोखा मंे जन्माष्टमी महोत्सव 16 अगस्त को परम्परागत तरीके से हर्षोउल्लास के साथ मनाया जायेगा। जिसको लेकर महंत राजगुरू सीतारामदास ने रामझरोखा जन्माष्टमी महोत्सव आयोजना समिति गठित कर पदाधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर 16 अगस्त सायं 4 बजे विशाल कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर शोभायात्रा झांकियो के साथ शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरेगी।
रामझरोखा मंदिर जन्माष्टमी महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक हरीश दवे ने महंत राजगुरू सीतारामदास के निर्देशानुसार विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जन्माष्टमी महोत्सव से पूर्व मंदिर की साफ सफाई व रंगरोगन का कार्य शीघ्र शुरू होगा। जिसके लिए दायित्व दिया गया तथा आयुक्त नगर परिषद को भी पत्र लिख जनहित में मांग की गई की रामझरोखा मंदिर में प्रतिदिन सैकडो श्रद्धालु दर्शनो के लिये आते है व विभिन्न समाजो के धार्मिक आयोजन भी यहां होते है तथा कृष्ण जन्माष्टमी के दिन विशाल शोभायात्रा भी यहां से गुजरेगी जिसके मध्यनजर नगर परिषद प्रशासन तुरन्त रामझरोखा मैदान के सडक के खड्ढो जिसमें जलभराव होता है कि मरम्मत कर रामझरोखा आने वाले भक्तो को राहत प्रदान करावे।


महंत राजगुरू सीताराम दास ने शहरवासियो व समस्त समाज के भक्तजनो को आह्वान किया कि जन्माष्टमी महोत्सव व शोभायात्रा के कार्यक्रम में विराट पैमाने पर जुडे व सनातन धर्म के इस प्रमुख पर्व जन्माष्टमी महोत्सव को भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाये। उन्होने कहा कि इस अवसर पर रामझरोखा मंदिर के बाहर विराट दही हांडी प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। जिसमें विभिन्न वार्डो की गोविन्दा की टोलीयां हिस्सा लेगी जिन्हे आकर्षक पुरस्कार दिये जायेगे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button