ब्रेकिंग न्यूज़

सरूपविलास परिसर बारिश में मंजर तालाब नुमा


सिरोही(हरीश दवे)।


सावन की बौछारों में जहाँ वातावरण खुशनुमा हुआ वही नदी नाले चलने से तालाब व बांधो में भी औसत व पर्याप्त जल की आवक हुई। पर इसी के साथ जिला मुख्यालय समेत सभी पँचायत समिति की ग्राम पंचायतों व स्थानीय निकायों में सरकारी महकमो के सड़क बनाने में तकनीकी दोष,यांत्रिकी त्रुटि से प्रमुख सड़क,चौराहों, गली मोहल्लों की उखड़ी खड्डे नुमा सड़को में तालाब बन जाता है। जिससे आवागमन में दुपहिया ,तिपहिया वाहन चालको व राहगीरों को भारी तकलीफों को सामना करना पड़ता है। मुख्यालय का सरूपविलास परिसर जहां जिला न्यायालय सहित जिले के आला अधिकारियों के ऑफिस है।
उस सरूपविलास परिसर के मुख्य मार्गो पर खड्डे अपनी कहानी बयां करत्ते है। पर सरूपविलास के मुख्य दरवाजे के बाहर ही कचरा गन्दगी,प्रदूषण के ढेर में खड्डों में वर्षा जल भराब के अलावा जिला पुल कार्यालय से निर्वाचन कार्यालय धारेश्वर महादेव मंदिर मार्ग पर भारी जल भराव ने तालाब की शक्ल ले ली है।
जिससे कोर्ट व जिला प्रशशन के महकमो में सरकारी काम से आने वाले आम जन परेशान हो रहे है। सरूपविलास में आने वाले ग्रामीणों ने कहा की जब जिला मुख्यालय के कलेक्टर परिषर में ऐसे हालात है। तो गावो व शहरों के जल भराव व खड्डों पर सुनवाई कौन करेगा।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button