जिले के सभी सरकारी स्कूलों की तत्काल हो मरम्मत – गहलोत

सिरोही(हरीश दवे)।

जिले के राजकीय विद्यालयों के भवनो का भौतिक सत्यापन के लिए टीम गठित कर मरम्मत योग्य छत एवं भवन के लिए एक मुश्त आदेश जारी करवाने की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर के कार्यवाही की मांग की है।
संघ(प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया है कि सिरोही जिले में भी जर्जर व मरम्मत योग्य लगभग 105 विद्यालय है। जो मरम्मत के लिए प्रस्तावित है। लेकिन बारिश इस दौर में और विद्यालय या क्षतिग्रस्त विद्यालयों में कोई अप्रिय घटना घटित नही । इसके जिले भर की सरकारी स्कूलो का टीम गठित करवाकर भौतिक सत्यापन करवाकर के अविलम्ब मरम्मत करने की दिशा में तत्परता से काम किया जाये। जिससे जिले में कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो। जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया टीम ब्लॉक वार गठित कर ली गई हैं । रिपोर्ट आने के बाद मरम्मत योग्य भवनों की प्राथमिकता से मरम्मत करवाई जायेगी। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कांतिलाल आर्य को भी ज्ञापन देकर क्षतिग्रस्त एवं मरम्मत योग्य भवनो का सर्वे करवाकर तत्काल मरम्मत करवाने की तरफ ध्यान आकर्षित करवाया।जिस पर एडीपीसी ने आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर संगठन के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कान्तीलाल मीणा,मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा, धर्मेन्द्र खत्री,मनोहर सिंह चौहान,सुरेश वसेटा, भेरूलाल वर्मा,दिनेश मीणा सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य