ब्रेकिंग न्यूज़

नागेश्वर महादेव का भक्तो ने किया जलाभिषेक,हर हर बम बम के जयकारों से गूंजा शिवालय

सिरोही(हरीश दवे) ।

शहर के हाउसिंग बोर्ड स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर में जय शिव भोले नाथ के जयकारों के साथ भक्तजनों ने सावन के तीसरे सोमवार को शिवलिंग पर जल अर्पित करके परिवार की सुख शांति के लिए आराधना की। महिलाओं ने माता पार्वती के दरबार में श्रृंगार का सामान अर्पित करके पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी भवरलाल रावल ने बताया कि सावन का महिना शिव को समर्पित है इस श्रावण माह मे महादेव की पूजा अर्चना करने से भक्तो के सभी मनोरथ पूर्ण होते है। उन्होने बताया कि प्रातः 5 बजे से ही भोलेनाथ के जलाभिषेक करने के लिए प्रतिदिन भक्तो का रेला लगा रहता है। रावल ने बताया कि भक्तो की सुविधा के लिए प्रतिदिन सावन माह में दोपहर 12 बजे तक महादेव पर जल अर्पण करने का समय निर्धारित किया हुआ है उसके पश्चात बाबा नागेश्वर का श्रगांर किया जाता है । सोमवार को दोपहर बाद बाबा नागेश्वर को मंदिर के पुजारी भवरलाल रावल द्वारा अपराजिता,गुलाब,गेंदे के फूलो व बेलपत्रों से श्रंगारित कर उन्हे चांदी के आभूषण से अलंकृत किया गया। श्रंगार से पूर्व भक्तो ने दूध, दही, शहद, घी, गन्ने का रस से अभिषेक किया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button