राजस्थान पँचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ ने मांगो को लेकर निकाली चेतावनी रैली

सिरोही(हरीश दवे)।

राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ जिला सिरोही के बैनर तले जिला संयोजक चुनाराम परिहार, जिलाध्यक्ष शंकर राजपुरोहित एवं जिला महासचिव कैलाश डांगी के नेतृत्व में नियमितीकरण एवं अनुभव में दो वर्ष की छूट को लेकर चेतावनी रैली राम झरोखा मैदान से कलेक्ट्रेट तक निकाल कर सरकार का ध्यानाकर्षण करवाया गया। कलेक्ट्रेट में पहुंचकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर आईएएस पैटर्न में 2 वर्ष की छूट एवं नियमितीकरण की प्रक्रिया आरंभ करने की मांग की गई । रैली के दौरान जिले के तमाम पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायकों के हाथ में विभिन्न नारे लिखी हुई तख्तियां थी और जोर-जोर से नारेबाजी कर रैली निकाली गई । साथ ही अनुभव के आईएएस पैटर्न में 2 वर्ष की छूट का आदेश जारी नहीं होने एवं नियमितीकरण की प्रक्रिया जारी नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। इस दौरान संगठन के कोषाध्यक्ष कमलेश छिपा, ब्लॉक अध्यक्ष सिरोही अशोक सुथार, ब्लॉक अध्यक्ष पिंडवाड़ा ओमप्रकाश गरासिया, ब्लॉक अध्यक्ष रेवदर भरतकुमार पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष शिवगंज सुरजीतसिंह देवड़ा, आबूरोड से शर्मिला शर्मा, लक्ष्मण परमार, सुरेश परमार , मोतीराम देवासी, कन्हैया लाल पुरोहित,भरत कोली, जगदीश धारावत, ताहिरा बानो, सीमा तोमर,रमा मिस्त्री, भगवानदास, सरूपसिंह, रानू बोडाना, मोनिका, खेमचंद मेघवाल, गोविंद माली, दिलीप सिंह समेत सैकड़ो की तादाद में पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य