ब्रेकिंग न्यूज़

महिलाओं की भागीदारी से धार्मिक आयोजन प्रभावशाली बनते है :लोढ़ा

गोपेश्वर महादेव मंदिर में हुआ नौ दिवसीय आयोजन का भव्य समापन

शिवगंज(हरीश दवे) ।

सनातन धर्म सेवा समिति एवं गोपेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में बडगांव के समीप गोपेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय रामकथा का समापन रविवार को भक्तिभाव से परिपूर्ण वातावरण में हुआ। इस आध्यात्मिक महोत्सव में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर कथा श्रवण का लाभ लिया।
महामंडलेश्वर अयोध्यादास महाराज ने नौ दिनों तक रामकथा का रसपूर्ण वाणी में सरस वर्णन करते हुए श्रद्धालुओं को धर्म, भक्ति व मर्यादा के गूढ़ रहस्यों से अवगत कराया। कथा समापन के अवसर पर खंदरा आश्रम के महंत रामदास महाराज सहित अनेक संतों व साधु महात्माओं का सान्निध्य प्राप्त हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं मुख्यमंत्री के पूर्व सलाहकार संयम लोढ़ा रहे। अपने उद्बोधन में उन्होंने सनातन धर्म महिला सेवा समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह समिति न केवल धार्मिक आयोजन कर रही है, बल्कि सामाजिक चेतना जागृत करने का भी कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी से ऐसे आयोजन और अधिक प्रभावशाली बनते हैं। लोढ़ा ने यह भी बताया कि उन्हें इस आयोजन के माध्यम से बद्रीनाथ यात्रा के लिए महाराज श्री का आमंत्रण प्राप्त हुआ है, जिसे वे एक सौभाग्य मानते हैं।
उन्होंने अयोध्यादास महाराज के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि उनके आगमन से गोपेश्वर महादेव मंदिर की ख्याति और आध्यात्मिक प्रभाव में निरंतर वृद्धि हुई है। अब ऐसा प्रतीत होता है कि स्वयं महादेव यहां जागृत चेतना के रूप में विराजमान हैं।
ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधाओं हेतु किए गए कार्यों की भी उन्होंने सराहना की और भविष्य में मंदिर परिसर में और सुविधाएं बढ़ाने हेतु सामूहिक प्रयासों का संकल्प जताया।
इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष वजिंगराम घांची, कांग्रेस नगर अध्यक्ष हनुवंतसिंह मेड़तिया, एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष कुशलसिंह देवड़ा, सुरेशसिंह राव, ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष देवीसिंह, सनातन धर्म सेवा समिति अध्यक्ष उषा अग्रवाल, सचिव हस्तुबेन खंडेलवाल, रामलाल खंडेलवाल, सोनाराम कुमावत, गोविंद सुथार सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कथा आयोजन के मुख्य लाभार्थी विलासराव मराठा रहे, जिनके परिवार सहित समस्त सहयोगियों एवं अतिथियों का समिति की ओर से सार्वजनिक रूप से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का समापन भजन कीर्तन और प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिससे समूचा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्तिभाव से सराबोर हो गया।

    संपादक भावेश आर्य

    Related Articles

    Back to top button