ब्रेकिंग न्यूज़
हरियाली तीज महोत्सव देवनगरी में धूमधाम से सम्पन्न

सिरोही(हरीश दवे)।

सावन महीने में सिरनवा की पहाड़िया हरीतिमा से घिर गई है वही हरियाली तीज के अवसर नगर के विभिन्न वार्ड मोहल्लों में महिलाओं ने पारंपरिक वेश भूषा में कलश यात्रा निकाली वही टाँकरिया बस्ती व भटकड़ा बस्ती से महिलाये व पुरुष परम्परागत नवीन पोशाक धारण कर डीजे की धुन पर बाजे गाजे के साथ लाखेलाव तालाब पहुचे जहाँ शास्त्रोक्त पध्दति से तालाब पूजन हुआ व महिलाओं में मंगल गीत गाये।
तो अनेक जनो ने मन्दिर,तालाब व घरों में वृक्षारोपण किया।


संपादक भावेश आर्य