सड़क के खड्डों व जल भराव से पिंडवाड़ा में त्राहिमाम

पिंडवाड़ा(हरीश दवे)।

पिंडवाड़ा नगर पालिका क्षेत्र में आयुक्त व नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्ड मोहल्लों नालियों व नालों की सफाई नही होने व वार्ड मोहल्लों की टूटी फूटी सड़को पर जन साधारण को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
पर नगर की लचर सफाई व्यवस्था में कोई सुनवाई करने वाला नही है। समाज सेवी भरत डी रावल ने विज्ञप्ति जारी कर बताया की पिंडवाड़ा नगर पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूर्णतया चरमरा गई है। वही वार्ड मोहल्लों की टूटी फूटी सड़को की सफाई भी नही होती है। पिंडवाड़ा नगर एसबीआई बैंक के पीछे मुंबा देवी जलेबी हाउस के सामने उदयपुर रोड की टूटी फूटी सड़क जहाँ से पूरा नगर व सरकारी महकमे के अधिकारी गुजरते है जनता लंबे समय से सड़क बनाने की मांग रखती है व विधायक समाराम गरासिया को भी अवगत कराया लेकिन खड्डे नुमा सड़क ठीक नही हुई जो बारिश में परेशानी की सबब बन गई है।
तथा सनिवि के अधिकारियों को अनेक बार मौके पर ले जाकर संज्ञान में लाया गया लेकिन बारिश चालू होने से पहले डामरीकरन या मिट्टी डालकर रोड को तैयार कर देते हैं जो पहली बारिश में ही सानिवि महकमे की कलई उजागर हो जाती है। बारिश में वहां खड्डे व पानी से भर जाते है व अक्सर दुर्घटनाये होती है। रावल ने बताया की बारिश में सर्वाधिक दिक्कतें यात्रियों को पिंडवाड़ा बस स्टैंड की सड़क के खड्डों व समीप ही बने सुलभ शौचालय के बाहर भी होती है।
जहाँ खड्डों, कीचड़ व प्रदूषण में आम जनता व यात्रियों की दिक्कतों की सुनवाई का समय न नगर पालिका को है न रोडवेज ओर सार्वजनिक निर्माण विभाग को। बारिश के दौरान पिंडवाड़ा के ओवर ब्रिज पर भी जल भराव होने से आम जनता को तकलीफ होती है।

संपादक भावेश आर्य