सड़को में खड्डे ही खड्डे,स्कूल प्रांगण बने तालाब,

जनता ने की सम्भलने में देरी,दुर्घटना को सीधा निमंत्रण,
सिरोही (हरीश दवे)।

सावन की तेज व हल्की बौछारों ने वातावरण को खुशनुमा ठंडक से भर गया है।
पर सिरोही नगर परिषद,एलएनटी व सानिवि की सड़क तकनीकी इंजिनियरिंग ने पूरे नगर की सड़कों को खड्डों में तब्दील कर दिया है।स्कूली प्रांगण तालाब बन गए है व नालियों की उखड़ी जालियों में आम जन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है पर जिम्मेदारों ने आंख मूंद रखी है व आम जन खड्डे नुमा सड़को में परेशान व हलकान हो रहे है।
शनिवार से जिला मुख्यालय व आस पास के गांवों में लगातार हो रही बारिश से वातावरण भले ही खुशनुमा हुआ हो पर बीती रात्रि व दिन भर शहर के प्रमुख मार्गों चौराहों ,सदर बाजार व अधिकांश वार्डो में एलएनटी के सीवरेज कार्य मे खुर्द बुर्द हुई नालियों ब नगर परिषद प्रशशन द्वारा नियमो के विपरीत हुए बड़े बड़े संकुलों व आवासों के मुख्य द्वार व पेडलो के नीचे नालियां गुम होने से बारिश के दौरान होने वाले जल भराब का नगर परिषद व एलएनटी के पास कोई इलाज नही है। नगर के बस स्टैंड मार्ग,गौरव पथ, सरूपविलास मार्ग,कब्रिस्तान रोड, सारणेश्वर मार्ग,भटकड़ा बाई पास रोड, पैलेस रोड, अहिंसा सर्किल,सर्किट हाउस रोड, शांतिनगर,नगर का कोई भी इलाका ऐसा नही जिसमे सडको में बड़े बड़े खड्डे न हो जिसमें जल भराब से दुपहिया वाहन खड्डों में गिर पड़ते है। सार्वजनिक निर्माण विभाग तीन बत्ती,गांधी पार्क व बाय पास मार्ग, व ओल्ड बिल्डिंग के बाहर गहरे खड्डों को भर नही सका। वही नगर परिषद के आयुक्त नगर के भयावह हालातो पे बेपरवाह नजर आते है। नगर परिषद के सामने बस स्टैंड,कांजी हाउस,भटकड़ा ,अम्बेडकर सर्किल के खुले नालों से पानी बह रहा है।
वही छोटी मस्जिद के बाहर जल भराब नगर परिषद व एलएनटी की निर्माण करतूतों से हो रहा है। इन दोनों विभागों की कुशल इंजीनियरिंग का नमूना पैलेस रोड ओल्ड बिल्डिंग व बाल मन्दिर के बाहर नजर आता है। जहाँ निर्मित सड़को के ऊपर सड़क बनने से सड़क का भाग ऊपर आ गया सरकारी भवन नीचे हो गए व पैलेस रोड की सड़कों पर राजकीय महाविद्यालय से अहिंसा सर्किल तक बारिश में जल भराव से आम जम दिक्कतें झेल रहा है। वही सर्वाधिक दिक्कत स्कूली व कॉलेज के छात्रो को होती है। बीती रात्रि आयुर्वेदीक सर्किल,झालरा मस्जिद,पैलेस रोड,संतं रैदास सर्किल व बस स्टैंड मार्ग पर सड़क के खड्डों व जल भराब ने आम जन को भारी दिक्कत में डाला।
नगर की जनता व प्रबुद्ध जन प्रशासक व आयुक्त नगर परिषद को लंबे समय से नगर परिषद व एलएनटी व सानिवि की इंजीनियरिंग से उतपन्न हालातो से निपटने की मांग कर रहे है।तथा राज्य मंत्री व क्षेत्रीय विधायक ओटाराम जी को भी शिकायते दर्ज करवा रहे है। तथा नई सड़क बनने के टेंडर भी हुए है। जिसके बाद सड़क पे सड़क सरकारी सिस्टम बना देगा। पर सड़के बनने के बाद पहली बारिश में खड्डों में तब्दील हो रही है। ओर जल भराब की प्रमुख वजह वर्षा जल की निकासी का अभाव व शहर भर की नाली व बरसाती नालों की बदहाली व पॉलीथिन व कचरे से अटा पटा होना है। जिसमे एलएनटी,सानिवि व नगर परिषद की इंजीनियरिंग की कलई उजागर हो रही है।



संपादक भावेश आर्य