कारगिल विजय दिवस पर किया पौधारोपण,

निबंध, पोस्टर,नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित,
सिरोही(हरीश दवे) ।

पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन वंदन अभिनंदन किया गया। प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री व पीएम श्री योजना प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार मेरा युवा भारत सिरोही युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस मनाया।राव ने कारगिल युद्ध व विजय की गौरव गाथा सुनाई। विक्रम बत्रा सहित सभी रण बांकुरों की वीरता से भी अवगत कराया।प्रतियोगिता प्रभारी देवी लाल के मार्गदर्शन में निबंध लेखन, पोस्टर तथा नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता के निर्णायक महेंद्र कुमार प्रजापत,भगवत सिंह देवड़ा, वर्षा त्रिवेदी, तृप्ति डाबी,शर्मिला डाबी,कुसुम परमार रहे। विजेताओं को कपड़े का बैग पुरूस्कार में दिया। व्याख्याता देवी लाल सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प दिलाया।शहीदों के याद में तथा एक पेड़ मां के नाम पर पौधारोपण भी किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री,अनिता चौहान, देवी लाल, भगवत सिंह देवड़ा,ममता कोठारी, गोपाल सिंह राव,हीरा राम माली, कीर्ति सोलंकी, कामिनी रावल व बालिकाओं ने किया।


संपादक भावेश आर्य