सोलंकी गोत्र के शासनिक राव सिरदारों की पहली ऐतिहासिक बैठक उदयपुर में सम्पन्न, पाटन में भव्य सम्मेलन व स्नेह मिलन की बनी रूपरेखा,

सिरोही(हरीश दवे) – ।

सोलंकी गोत्र के शासनिक राव सिरदारों की पहली बैठक शास्त्री सर्कल उदयपुर के शासनिक राव समाज छात्रावास में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुई। समाज सेवी गोपाल सिंह राव ने बताया कि यह ऐतिहासिक अवसर समाज को संगठित करने और भावी पीढ़ियों को सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। बैठक में राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश सहित कई क्षेत्रों से पधारे सोलंकी राव-जागीरदारों, समाजसेवियों एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सामाजिक एकता ,संप्रभुता,इतिहास को संरक्षित करके सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। कार्यक्रम का संचालन ओजस्वी वाणी में नरपत सिंह असोलिया ने किया ।सरस्वती पूजन व समाज के गौरव पुरुष श्री मोहन सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।राजस्थान, मध्य प्रदेश ,गुजरात एवं प्रवासी पधारे सभी सोलंकी सिरदारों ने अपना अपना परिचय दिया। सभी ने अपने सुझाव भी रखें।इस बैठक में समाज के इतिहास, परंपराओं और एकता को संरक्षित रखने की दिशा में गहन विचार-विमर्श हुआ।मुख्य चर्चा का विषय आगामी पाटन सम्मेलन एवं स्नेह मिलन समारोह रहा । जिसकी तैयारी और आयोजन को लेकर विस्तृत योजना बनाई गई। सभी ने एक राय होकर यह तय किया गया कि पाटन (गुजरात) की ऐतिहासिक भूमि पर “सोलंकी शासनिक राव-जागीरदार स्नेह मिलन एवं गौरव सम्मेलन” का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।बैठक में लिए गए मुख्य निर्णय लिया गया है कि अति शीघ्र पाटन में भव्य स्तर पर सोलंकी राव समाज का सम्मेलन व स्नेह मिलन आयोजित किया जाएगा।सम्मेलन में गौरवशाली परंपरा, जागीरदारी का इतिहास, समाज सशक्तिकरण और युवा जागृति पर विशेष सत्र होंगे।एक स्थायी समन्वय समिति का गठन किया गया ।जो सोलंकी गौत्र के शासनिक राव सिरदारों के पाटन स्नेह मिलन सहित समाज हित के विभिन्न कार्यों का संचालन करेंगे।समाज के युवाओं को नेतृत्व, शिक्षा और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे।बैठक के अंत में सभी ने एकमत होकर यह संकल्प लिया कि सोलंकी गोत्र की राजवंशीय परंपरा, मर्यादा और सांस्कृतिक गरिमा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जयेंगे। कार्यक्रम के आयोजक आसोलिया की मादडी (मेवाड़ ) के सेवा सहयोगी सूरज सिंह ,रोड सिंह ,गुमान सिंह, माधो सिंह, नरपत सिंह ,शंभू सिंह ,नाथू सिंह, मानसिंह ,गोपाल सिंह ,रतन सिंह ,अमर सिंह, भरत सिंह तथा राव दर्पण के संजय सिंह सिंदरली ने सभी अतिथियों का उपरना पहना कर स्वागत किया। जालोर व सिरोही जिले से मंगल सिंह गलीफा,हमीर सिंह पोसालिया, गोपाल सिंह,मान सिंह,शेर सिंह, महेंद्र सिंह, चन्द्र पाल सिंह ने शिरकत की ।


संपादक भावेश आर्य