ब्रेकिंग न्यूज़

विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। विद्यार्थिओं को सफाई का महत्व समझाया,


सिरोही(हरीश दवे)।

पीएम श्री राजकी बालिका विद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही भाग दो आयकर कार्यालय के सामने खेतलाजी मंदिर में राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (RUIDP)ने “विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में स्वच्छता, स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना था।इस अवसर पर सहायक सामुदायिक विकास कर्ता श्री विजय भारती सोनी एवं शिक्षकों द्वारा छात्राओं को हाथ धोने की सही विधि, व्यक्तिगत स्वच्छता, स्वस्थ जीवनशैली, एवं शिक्षा के महत्व की जानकारी दी गई। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और जागरूकता विषयों पर प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा प्रकट की।कार्यक्रम को विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री एवं पीएम श्री योजना प्रभारी गोपाल सिंह राव ने भी संबोधित किया। उन्होंने छात्राओं को स्वच्छता और सतत शिक्षा के महत्व पर मार्गदर्शन दिया।इस आयोजन में चन्द्रकान्ता चौहान, सोनल राठौड़, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तारा देवी एवं सहायिका सीता देवी, RUIDP की टीम, तथा कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम के सफल संचालन में एल एण्ड टी के हेमेंद्र सिंह डाबी की सराहनीय भूमिका रही।सभी उपस्थित जनों ने छात्राओं को नियमित रूप से स्वच्छता अपनाने, और पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button