ब्रेकिंग न्यूज़

केन्द्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री ने सिरोही जिले में विभिन्न कार्यों का किया निरीक्षण

सिरोही(हरीश दवे) ।

केन्द्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री भूपति राजू श्री निवास वर्मा ने सोमवार को आकांक्षी जिला सिरोही में विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति और कार्यां का निरीक्षण किया।
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने राजपुरा में जेजेएम के तहत किये गए कार्यों का निरीक्षण किया। जल जीवन मिशन के अंतर्गत राजपुरा ग्राम के लिए 127.13 लाख राशि की योजना स्वीकृत हुई थी जिसके तहत 150 केएल का उच्च जलाशय 50 केएल स्वच्छ जलाशय पंप हाउस का निर्माण व वितरण पाईप लाइन लगाकर ग्राम के सभी 559 घरों में जल सम्बन्ध स्थापित कर वर्तमान में संपूर्ण ग्राम में हर घर को जलापूर्ति की जा रही है।
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने वीरवाडा में आबूराज वाटिका का भी अवलोकन किया साथ ही वहां पे पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विकास अधिकारी पिण्डवाडा ने बताया कि ग्राम पंचायत वीरवाडा ने बंजर जमीन को संवारने का बीडा उठाया व इसके सौंदर्यीकरण के लिए महानरेगा व पंचायतीराज विभाग की योजनाओं से वाटिका का निर्माण करवाया गया। इस वाटिका का ग्राम वासियों द्वारा योग व घूमने फिरने व विवाह जैसे सामाजिक कार्यक्रमों में उपयोग लिया जा रहा है। इस दौरान सांसद लुंबाराम चौधरी, विधायक समाराम गरासिया, जिला प्रमुख अर्जूनराम पुरोहित, प्रधान हंसमुख मेघवाल व अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने मालप में बायोगैस प्लांटस और सिरोही गोट ब्रीड इंपू्रवमेंट प्रोग्राम का भी निरीक्षण किया। सम्बन्धित अधिकारियों ने बताया कि मालप में 130 हाउस होल्ड्स पे कार्य हो रहा है। इस दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री ने आमजन से संवाद भी किया। प्राकृतिक खेती आदि के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।
इससे पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा का सिरोही पहुंचने पर सर्किट हाउस में स्थानीय सांसद लुंबाराम चौधरी, जिला प्रमुख अर्जूनराम पुरोहित, प्रधान हंसमुख मेघवाल, जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाशचंद अग्रवाल, डॉ रक्षा भंडारी व अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारियों ने स्वागत किया। उन्होंने सिरोही के सारणेश्वर महादेव के दर्शन कर विश्व के कल्याण की कामना की। केन्द्रीय राज्य मंत्री मंगलवार को भी जिले में विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करेंगे। वे दोपहर 2 बजे आत्मा सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button